शहर के दिवंगतों की अस्थियों का विसर्जन इस बार जगन्नाथपुरी एवं गंगा सागर में

राजबाड़ा स्थित अहिल्या माता उद्यान पर 5 दिसम्बर को होगा अस्थि कलश पूजन
इंदौर, । शहर के ज्ञात-अज्ञात 20 हजार से अधिक दिवंगतों की अस्थियों को देश की पवित्र नदियों में विधि-विधान के साथ विसर्जित करने वाली संस्था श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा इस बार जगन्नाथपुरी एवं गंगा सागर में असथियों का विसर्जन किया जाएगा। मंगलवार, 5 दिसम्बर को राजबाड़ा चौक स्थित लोकमाता अहिल्या उद्यान पर सुबह 10 बजे गायत्री परिवार के विद्वानों द्वारा इन अस्थियों के कलश का पूजन किया जाएगा। समिति के संस्थापक अध्यक्ष मोहनलाल सोनी एवं संयोजक हरि अग्रवाल ने बताया कि अस्थि विसर्जन यात्रा के प्रभारी राजेन्द्र गर्ग, डॉ. चेतन सेठिया एवं जगमोहन वर्मा मनोनीत किए गए हैं। जिन महानुभावों के दिवंगत परिजनों की अस्थियां अब तक किसी कारण से पवित्र नदियों में विसर्जित नहीं की जा सकी हों, वे 5 दिसम्बर को सुबह 9.30 बजे तक राजबाड़ा पर लाल वस्त्र में बांधकर दिवंगत परिजन के नाम सहित सौंप दे, समिति के 20 सदस्य जगन्नाथपुरी एवं गंगा सागर ले जाकर उनका विधिवत पूजन एवं विसर्जन कर देंगे। यह यात्रा 5 से 13 दिसम्बर तक होगी।