बड़वानी; काउंट डाउन, किसके सर सजेगा ताज, आज शाम जारी होंगे एक्जिट पोल
प्रत्याशियों की धड़कने होने लगी तेज-कयासों का दौर जारी, 3 दिसंबर को ईवीएम बताएगी कौन बनेगा विधायक

बड़वानी। रमन बोरखडे।
विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद मतगणना का काउंट डाउन करीब आ पहुंचा हैं। किस विधानसभा में किसके सर ताज सजेगा यह निर्णायक घड़ी के इंतजार में अब सिर्फ तीन दिन शेष हैं। 17 नवंबर को मतदाताओं ने मतदान कर अपना विधायक और सरकार चुन ली हैं। जनता का जनादेश ईवीएम में कैद हैं, जो स्ट्रांग रूम में सख्त पहरेदारी में रखी गई हैं। मप्र सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के तहत 30 नवंबर को तेलंगाना राज्य में मतदान होगा। वहां मतदान समाप्ति के बाद देर शाम एक्जिट पोल जारी हो सकते हैं। इसका सभी को इंतजार बना हुआ हैं। चौक-चौराहों पर चुनावी जीत-हार के कयास लगाए जा रहे हैं, तो राजनीतिक दलों में सरगर्मी दिखने लगी हैं। वहीं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें भी तेज होने लगी हैं। वैसे 3 दिसंबर को मतगणना के बाद प्रत्याशियों के जीत-हार के भाग्य का अधिकारिक फैसला ईवीएम से निकलेगा, तो सारे अनुमान और कयासों पर विराम लगेगा।
2018 में जिले की चार सीट पर यह रही
जिले में चार विधानसभा के 2018 के चुनावों पर नजर डाले तो इस बार भी मुख्य रुप से भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर हैं। 2018 में बड़वानी में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की थी, तो पानसेमल, सेंधवा और राजपुर में कांग्रेस विधायक चुने गए थे। 2023 के रण में भाजपा ने चार सीटों में से बड़वानी से तत्कालिन मंत्री पटेल सहित गत चुनाव में पराजित रहे सेंधवा से अंतरसिंह आर्य और राजपुर से अंतर पटेल को मैदान में उतरा, वहीं पानसेमल से नया चेहरा श्याम बर्डे मैदान में उतारा। जबकि कांग्रेस ने बड़वानी से 2018 के चुनाव में निर्दलीय रुप से द्वितीय नंबर पर रहे प्रत्याशी राजन मंडलोई पर दांव लगाया, तो राजपुर से बाला बच्चन और पानसेमल से चंद्रभागा किराडे पर फिर भरोसा जताया। जबकि सेंधवा में वर्तमान विधायक का टिकट काटकर नए चेहरे मोंटू सोलंकी को मौका दिया।