संतमत सत्संग समिति हरिद्वार के संस्थापक स्वामी व्यासानंद को अखंड वेदांत संत सम्मेलन का न्यौता

संतमत सत्संग समिति हरिद्वार के संस्थापक स्वामी व्यासानंद को अखंड वेदांत संत सम्मेलन का न्यौता
इंदौर । संतमत सत्संग समिति हरिद्वार के संस्थापक स्वामी व्यासानंद महाराज को अखंड धाम आश्रम की ओर से महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप एवं न्यासी मंडल तथा भक्तों की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वामी व्यासानंद से आग्रह किया गया कि वे दिसम्बर माह में होने वाले 55वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन में भी अवश्य पधारें। स्वामी व्यासानंद ने आश्वस्त किया कि वे इंदौर के सुधी और धर्मप्रेमी श्रोताओं की भावनाओं को देखते हुए संत सम्मेलन में आने का भरपूर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अखंड धाम के न्यासी हरि अग्रवाल, ठा. विजयसिंह परिहार, राजेन्द्र गर्ग, राजेन्द्र मित्तल, सचिन सांखला, भावेश दवे, सी.ए. विजय गोनयका, अखंड परमधाम आश्रम के विजय शादीजा, राजेश अग्रवाल, आदि भी उपस्थित थे।