
बड़वानी
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता मंे मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय सभागृह बड़वानी में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न जिला अधिकारियों के विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए हुए निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी अपने पदीन दायित्वों का निर्वहन भली-भांति करे। चुनावी कार्यों के साथ-साथ वे अपने विभागीय कार्यो को भी पूरा करे। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में खाद उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि किसान भाईयों को समय पर खाद की उपलब्धता बनी रहे यह सुनिश्चित किया जाये। किसानों को सोसायटियों एवं अन्य माध्यमों से बताया जाये कि काम्पलेक्स खाद डीएपी का पर्याय है, अतः वे काम्पलेक्स का भी उपयोग कर सकते है।
कलेक्टर कार्यालय में लगेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि 29 नवंबर को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों से संबंधित जांचे निःशुल्क की जायेगी। साथ ही चिकित्सकीय परामर्श हेतु मेडिसिन विशेषज्ञ एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित होकर कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार करेंगे।