बड़वानीमुख्य खबरे

गौशाला में तेंदुए ने किया तीन बछड़ों का शिकार, गौशाला की सुरक्षा की मांग-वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा।

खेतिया से रविंद्र सोनिश की रिपोर्ट।
जिले के खेतिया के समीप ग्राम निसरपुर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में सोमवार अलसुबह जंगली जानवरों ने हमला कर तीन बछड़ों को मार दिया। संस्थान के स्वामी संत श्री संतोष चौतन्य जी महाराज को सुबह सेवकों ने सूचना दी। जिस पर उन्होंने श्री कृष्ण गो संस्थान के पदाधिकारी को सूचित कर प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही संस्थान के पदाधिकारी अध्यक्ष महेंद्र सनेर, सचिव विकास राव शितोले, वन विभाग के प्रमोद बडगुजर व सहायक पशु चिकित्सक सुनील खन्ना गौशाला पहुंचे। मौके पहुंच कर मौका मुआयना कर स्वामी संतोष चौतन्य जी की उपस्थिति में पंचनामा कर शासन को सूचित किया। स्वामी संतोष चौतन्य स्वामी जी का कहना है की लंबे समय से यहां गौशाला स्थापित है किंतु यह घटना पहली बार हुई है। क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले लगातार हो रहे हैं। विशेष कर तेंदुए के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। वन विभाग अपने प्रयास अवश्य करता है। गौशाला में अनेक गाय हैं, जहां तेंदुए ने हमले के साथ तीन बछड़ो को मार दिया है। गौशाला के प्रबंध धन समिति के महेंद्र सनेर व विकास राव शितोले का कहना है कि ऐसा गौशाला में पहली बार हुआ है। गौशाला में गायों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाने के साथ तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाना ही चाहिए।
कई तेंदुए पकडे गए है-
बता दे खेतिया व इसके आसपास पिछले तीन चार साल में एक दर्जन के करीब तेंदुओं को पकड़ा गया है। वहीं तेंदुए के हमले की घटनाएं पिछले समय में बहुत अधिक देखी जा रही। तेंुदए के हमले के कारण किसान भयभीत रहते हैं। वहीं शहर से लगी खेतों की सीमा में तेंदुओ के भ्रमण करने से दहशत लगातार बनी रहती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!