गर्भावस्था मे विशेष उपाय से गुणवान संतान का जन्म

इंदौर।गर्भावस्था मे विशेष उपाय से गुणवान संतान का जन्म जो गर्भवती महिला गर्भावस्था में 9 माह के दौरान अपने गर्भ में पल रहे शिशु के लिए कुछ विशेष उपाय करती है तो बच्चों के ग्रह बलवान होकर जीवन में सभी सुख समृद्धि को प्राप्त करता है 9 माह में प्रत्येक माह को एक ग्रह से संबंधित माना जाता है इस ग्रह अनुसार उसे ग्रह की आराधना करने से बच्चे को अनुकूलता प्राप्त होती है और जीवन में सभी सुख , बलशाली , रोगमुक्त शरीर , उच्च शिक्षा , गुणवान , आत्मविश्वासी , बलशाली शरीर प्राप्त होता है
श्री केवलराम धाम संस्था द्वारा आयोजित ज्योतिष समागम के अंतर्गत श्रीमती प्रमिला गुप्ता कोटा ने अपने उद्बोधन में अपने विचार व्यक्त किये
प्रवक्ता ज्योतिषाचार्य एमके जैन एवं संयोजक उमाशंकर शर्मा ने बताया कि प्रातः काल बालाप्रीतम बाबास्वामी दिल्ली के सानिध्य में श्री महालक्ष्मी नारायण यज्ञ में यजमान युगल द्वारा आहुतियां अर्पित की गई , इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष पंडित प्रकाश गौड़ को श्री राष्ट्रीय जैन प्राच्यविद्या अनुसंधान परिषद की डॉ मनीष चेलावत , पंकज जैन , किरण मेहता , नीलू जैन , स्नेहा जैन , पूनम बाजपेई , प्रीति गुप्ता द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत श्री कलिकानंदजी महाराज एवं कृपाराम उपाध्याय , जीतूबाबा डॉ. राजकुमार अग्रवाल , हरिओम जोशी , नीरज शर्मा , सुभाष रावल हिम्मतनगर , पंडित संतोष भार्गव ने संबोधित किया
पंडित संजय शर्मा एवं पंडित जितेंद्रनाथ के निर्देशन में प्रातःकाल भक्तों द्वारा पूर्णाहुतियां दी गई एवं यज्ञ स्थल की सामूहिक परिक्रमा की गई