इलाज कराने तांत्रिक के पास पहुंची महिला पर डायन बताकर तलवार से हमला
-जान से मारने की धमकी भी दी, बडवानी अस्पताल में महिला का उपचार जारी।

बडवानी।
मप्र के धार जिले में इलाज कराने तांत्रिक के पास पहुंची एक महिला पर तांत्रिक ने उसे डायन बताते हुए तलवार से हमला कर दिया। तांत्रिक ने महिला के शरीर में डायन होने की बात कही। तांत्रित ने डायन को महिला के शरीर से बाहर निकालने के नाम पर महिला की पीठ पर तलवार से कई वार किए। वह बुरी तरह घायल हो गई। उसे बड़वानी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला डही ब्लॉक के बड़वान्या गांव में 23 नवंबर का है। यहां रहने वाली संगीता (30) पति कपिल को कुछ दिन से सिर और हाथ-पैर में दर्द हो रहा था। महिला ने बताया कि वह इलाज के लिए गांव के तांत्रिक अनिल के पास गई थी। अनिल ने कहा- ऊपरी हवा का साया है। शरीर में डायन ने प्रवेश कर लिया है। उसे भगाना पड़ेगा। मैं तंत्र-मंत्र से ठीक कर दूंगा। संगीता का कहना है, मुझे तांत्रिक की बात पर भरोसा नहीं हुआ। मैंने इलाज कराने से मना किया तो उसने मारपीट की। फिर पीठ पर तलवार चलाना शुरू कर दिया।
जान से मारने की धमकी दी
महिला ने बताया कि तलवार से तांत्रिक क्रिया करने के बाद अनिल ने किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। चोट के निशान देखकर परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां से डॉक्टरों ने उसे बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।डही पुलिस ने आरोपी तांत्रिक अनिल, उसके भाई जितेंद्र और एक साथी के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे ने बताया कि आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की है। वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।