देश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए उसका विकल्प तैयार करने का प्रयास

-उपजेल में सेवा सारथी संस्था के प्रयास से बंदियों को पेपर, कपड़ा तथा जुट से बैग बनाने का प्रशिक्षण
सेंधवा।
सेवा सारथी संस्था द्वारा उप जेल सेंधवा में स्वावलंबन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय शिविर में जेल के बंदियों व कैदियों को पेपर, कपड़ा तथा जुट से निर्मित किए जाने वाले बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर का मूल उद्देश्य कैदियों के जीवन में परिवर्तन लाना और स्वावलंबी बनाना है, ताकि वह अपने अतीत को भूलकर अपने और अपने परिवार के लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के लिए सारथी संस्था द्वारा प्लास्टिक मुक्त सेंधवा बनाने का जो संकल्प लिया गया है, उसको लेकर प्लास्टिक की थैलियांे के स्थान पर कपड़े और पेपर बैग बनवा करके लोगों को प्लास्टिक के उपयोग से रोकना भी है। उक्त शिविर को लेकर सेंधवा एसडीएम अभिषेक सराफ, जेलर महेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा सेवा सारथी संस्था के प्रयास की सराहना की गई। शिविर में 30 कैदियों को बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्योंकि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है और पूरे देश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने का प्रयास और साथ ही साथ उसका विकल्प तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अंतर्गत स्वच्छ भारत निर्माण के लिए प्रतिबद्ध सेवा सारथी संस्था द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है। संस्था द्वारा नगर के लोगों से अपील की गई है कि जैसे ही शहर में जेल से निर्मित पेपर और कपड़े की थैलियां बन कर बाजार में मिलने लगे, लोग ज्यादा से ज्यादा उनका उपयोग कर अपने शहर एवं देश को प्लास्टिक मुक्त करने में अपना योगदान दे।

जेल अधिकारी व संस्था सदस्य।