विविध

श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ की दीपावली मिलन समारोह में सामाजिक समरसता का लिया संकल्प

—- शिक्षा और संस्कार के अलख जगाने का लिया संकल्प
संत महात्मा और गणमान्य  जनों का रहा सानिध्य

इंदौर । पाश्चात्य संस्कृति युवा पीढ़ी को भ्रमित करने के साथ ही हमारे पुरातन संस्कार और संस्कृति को क्षति पहुंचा रही है , तिज त्यौहार और पुरातन परंपराओं को चिरस्थाई बनाने के लिए संकल्प बद्ध काम करने की माहिती आवश्यकता है इसके लिए सामाजिक एकरूपता के साथ हर परिवार को आगे आना चाहिए तभी जाकर हमारे सनातन संस्कृति के मूल्यों को एकरूपता मिलेगी।
यह विचार श्री वैष्णो बैरागी ब्राह्मण समाज संघ द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव में अतिथियों ने व्यक्त किए। श्री राम जन्मभूमि समर योद्धा सम्मान समिति इंदौर अध्यक्ष एवं विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित योगेंद्र महंत ने बताया कि छोटा बांगडदा स्थित सत्य सरोज वाटिका में श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ का पारिवारिक दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर  भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पंडित योगेंद्र महंत, महापौर पुष्यमित्र भार्गव,  समाजसेवी सरोज वैष्णव आदि अतिथि के रूप में शामिल होकर आशीर्वचन प्रदान किया। अध्यक्ष कृष्णा बैरागी, सचिव बंटी बैरागी, अनंत महंत और श्रेया वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा के सम्मुख 56 भोग एवं महा आरती के साथ किया गया इस अवसर पर महामंडलेश्वर राधे-राधे बाबा, पवन दास महाराज एवं शहर के ख्यात संत महात्माओं और प्रबुद्ध जन  का सानिध्य रहा। इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही की सभी पारंपरिक परिधान में परिवार के साथ बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए और सामाजिक एकरूपता और कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया गया इसके साथ ही नई पीढ़ी को सामाजिक समरूपता के साथ जागरूक रखने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के साथ ही प्रत्येक परिवार को इस और काम करने का संकल्प दिया दिलाया जिससे समाज सामाजिक समरूपता के साथ उन्नत की ओर अग्रसर हुआ जा सके। इस अवसर पर प्रशान्त महंत, प्रकाश वैष्णव, कृषृणकांत बैरागी, एमडी महंत, बंटी बैरागी , बीके त्यागी आदि ने सामूहिक रूप से दो दर्जन से ज्यादा समितियां के माध्यम से 50 से ज्यादा परिजनों के साथ भोजन, भजन , पूजन अर्चन,मंच संचालन, पार्किंग आदि पूरे समय कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संचालित करवाई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!