बड़वानीमुख्य खबरे
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण

बडवानी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के तहत जिला मुख्यालय के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बड़वानी में बने स्ट्रांग रूम का नियमित निरीक्षण किया जाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईव्हीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था हेतु तीन घेरे में लगाये गये सुरक्षा जवानो को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं संधारित लागबुक पर अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर करवाने के निर्देश दिये गये। साथ ही कलेक्टर द्वारा स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु लगे हुए सीसीटीवी रिकार्डिंग की मानिटरिंग भी की गई।