चार माह की मासूम को लेकर नदी में कूदी मां, ग्रामीणों ने बच्ची को बचाया, महिला की मौत

-मौके पर लगी भीड, लोगों ने नदी में कूद बच्ची को बचाया।
बड़वानी। रमन बोरखडे।
जिले के पलसूद में बुधवार दोपहर में एक महिला अपनी 4 महीने की बच्ची को लेकर गोई नदी में कूद गई। वहां मौजूद लोगों ने देखा तो तुरंत नदी में कूद कर बच्ची को तो बचा लिया, लेकिन महिला का पता नहीं चल पाया है। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद महिला का शव नदी में मिला। घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे पलसूद के राजपुर रोड स्थित गोई नदी के पुल की है। महिला का नाम रोशनी पति गणेश गोले निवासी पलसूद है। बच्ची का नाम हिमांशी है। बताया जा रहा है कि महिला ने पुल से छलांग लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की। जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बच्चे को पलसूद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसका उपचार जारी होकर वह स्वस्थ्य है। वहीं महिला की तलाश की गई, करीब तीन घंटे बाद महिला का शव नदी से मिल पाया। पलसूद टीआई यशवंत बडोले ने बताया कि महिला द्वारा बच्ची को नदी में फेंक कर आत्महत्या किए जाने का कारण सामने नहीं आया है। महिला की मौत हो चुकी है, वहीं बच्ची स्वस्थ्य है।

बच्ची स्वस्थ्य है।