एकादशी पर 23 को होगा तुलसी विवाह, कल से गूजेंगी शहनाईयां

-दिनभर मंदिरों में होंगे अनुष्ठान, रात्रि में आतिशबाजी से सजेगा आसमान
बड़वानी। दीपावली के 11 दिनों बाद गुरुवार को एकादशी यानी देव उठनी ग्यारस मनाई जाएगी। इस दौरान मंदिरों व अन्य स्थानों पर मंडप में शालिग्राम की प्रतिमा और तुलसी के पौधे को रखकर उनका विवाह कराया जाएगा। विशेष तौर पर विवाह के मंडप को गन्ने से बनाया जाएगा। इसको लेकर बुधवार से ही शहर में गन्ने की दुकानों पर लोग खरीदी करते नजर आने लगे। देव प्रबोध उत्सव और तुलसी विवाह के उत्सव के साथ ही अगले दिन से मांगलिक कार्यांे की धूम शुरू होगी और चहुंओर शहनाईयां गूजेंगी। शहर के बाईपास स्थित सावरिया सेठ मंदिर, पालाबाजार कालिका माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मंडप बनाकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना और आरती की जाएगी। वहीं शाम के समय घर-आंगन में आकर्षक रंगोली सजाकर दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। साथ ही जमकर आतिशबाजी होगी। इसके लिए एक दिन के लिए पटाखा बाजार फिर सजेगा।