आंवला नवमी पर विद्याधाम प्रांगण में हुआ पूजन,

अन्नकूट महोत्सव में शामिल हुए दस हजार से अधिक श्रद्धालु
इंदौर । कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की नवमी आंवला नवमी के उपलक्ष में आज सुबह श्री श्रीविद्याधाम परिसर में महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में 11 विद्वानों ने आवले के वृक्ष एवम् भगवान विष्णु का पूजन किया। इस दौरान सैकड़ो महिलाओं ने भी आवलें के वृक्ष एवम् भगवान हरि विष्णु का पूजन कर आरती भी उतारी।
आश्रम परिवार के यदुनंदन माहेश्वरी, पं.दिनेश शर्मा एवं राजेंद्र महाजन ने बताया कि मंदिर परिसर में दिनभर पूजन करने वाली महिलाओं की कतारें लगी रही। संध्या को 56 भोग समर्पित कर महाआरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । सांय 7 बजे से अन्नकूट महोत्सव शुरू हुआ, जिसमें दस हजार से अधिक भक्तों ने पुण्य लाभ उठाया। अन्नकूट महोत्सव में आश्रम स्थित मां पराम्बा भगवती, भगवान श्रीनाथ एवं आश्रम के सान्स्थापक ब्रह्म्लीन स्वमी गिरिजानन्द सरस्वती ‘ भगवन ‘ और अन्य सभी देवी-देवताओं को छप्पन भोग भी समर्पित किए गए। देर रात तक अन्नकूट महोत्सव जारी रहा।