नागर चित्तौड़ा महाजन वैश्य समाज के अन्नकूट महोत्सव में 108 दीपो से हुई भगवान श्रीनाथ की आरती

सैकड़ो समाज बंधुओ ने लिया मंगलिक कार्यक्रमों में जूठन नहीं छोड़ने का संकल्प
इंदौर, । श्री नागर चित्तौड़ा वैश्य महाजन समाज का दीपावली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव बिजासन रोड स्थित नरसिंह वाटिका पर श्री श्रीविद्याधाम के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, पंचकुइया राम मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपाल दास, अखंडधाम के महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. चेतन स्वरूप के सानिध्य में आचार्य पं. राजेश शर्मा तथा पं. आनन्द शुक्ला एवं 21 वेदपाठी विद्वानों द्वारा भगवान श्री नाथजी की 108 दीपों से आरती तथा 56 भोग समर्पण के साथ सोल्लास मनाया गया । समाज बंधुओ ने इस मौके पर मांगलिक प्रसन्गो पर जूठन नहीं छोड़ने का संकल्प भी लिया ।
समाज के अध्यक्ष राजेंद्र महाजन, सचिव महेंद्र हेतावल एवं समन्वयक धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि महोत्सव में सांसद शंकर लालवानी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, श्रीमती आशा विजयवर्गीय, भाजपा नेता गोलू शुक्ला, कमलेश खंडेलवाल पूर्व पार्षद एवं वैश्य समाज के अरविंद बागड़ी, अशोक डागा, विकास डागा, हरीश विजयवर्गीय, वीरेंद्र गुप्ता (हल्क) सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के अनेक घटकों के पदाधिकरियो ने शामिल होकर समाज बंधुओ को बधाई एवं शुभकामनाएं सौंपी। इस मौके पर बोल बम कावड़ यात्रा धाराजी के संयोजक गिरधर गुप्ता, देवास समाज के अध्यक्ष गिरधर गुप्ता, बरोठा से प्रदीप मेहता, पानीगांव से हुकम चंद गुप्ता सहित मालवांचल के समाज बंधु भी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए क्रिकेट विश्व कप मुकाबले को जीवंत देखने के लिए एलईडी की व्यवस्था भी की गई थी । संचालन प्रवीण कश्यप ने किया और आभार माना समन्वयक धर्मेंद्र गुप्ता ने।