अहिल्यामाता गौशाला में आज गोपाष्टमी पर घरों में विराजित लड्डू गोपाल एवं नेवैद्य प्रसाद लेकर पहुचेंगे गौभक्त

श्रीमद वल्लभाचार्य गोस्वामी द्वारकेशलाल एवं युवा वैष्णवाचार्य गोस्वामी शरणम कुमार के सानिध्य में मनेगा उत्सव
इंदौर, । केशरबाग रेलवे क्रासिंग के पास स्थित अहिल्या माता गौशाला पर गोपाष्टमी का महापर्व मनाया । इस मौके पर बड़ौदा के श्रीमद वल्लभाचार्य गोस्वामी श्री द्वारकेशलाल महाराजश्री और युवा वैष्णवाचार्य गोस्वामी श्री शरणम कुमार महोदयश्री विशेष रूप से थे ।
गौशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, मंत्री पुष्पेन्द्र धनोतिया एवं संयोजक सी.के. अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर शहर के सैकड़ों गौ भक्त अपने-अपने घरों में विराजमान लड्डू गोपाल को साथ लेकर आएंऔर गौमाता से मिलन एवं परिक्रमा की। सभी भक्तों से गौवंश को 56 भोग परोसने के लिए कम से कम आधा किलो प्रसाद भी साथ लेकर आने लेकर आए।गौभक्तों को पूजन-अर्चन के लिए विद्वान पंडित एवं पूजन सामग्री की निःशुल्क व्यवस्था गौशाला पर ही उपलब्ध थी। बड़ौदा से आने वाले अतिथि संत द्वारकेशलालजी महराज प्रातः प्रवचनों की अमृत वर्षाकी । गोपाष्टमी पर गौवंश के लिए 56 भोग एवं घर के लड्डू गोपाल के साथ परिक्रमा एवं पूजन का यह दुर्लभ प्रसंग रहा।