स्मार्ट मीटरीकरण में आई तेजी, जल्दी पूरा होगा पांच लाख का आंकड़ा

स्मार्ट मीटरीकरण में आई तेजी, जल्दी पूरा होगा पांच लाख का आंकड़ा
इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्मार्ट मीटरीकरण का कार्य तेज किया है, जल्दी ही स्मार्ट मीटर स्थापित होने की संख्या पांच लाख हो जाएगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि इंदौर शहर समेत अन्य पांच शहरों में स्मार्ट मीटर अब तेजी से लगाए जा रहे है। सभी शहरों में दैनिक आधार पर स्मार्ट मीटर लगाने के कार्यों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। इंदौर शहर में करीब 2.30 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए है। महू और खरगोन शहर पूर्णतः स्मार्ट मीटरीकृत पहले ही हो चुके हैं। कंपनी के रतलाम, देवास, उज्जैन में कुल एक लाख 80 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है। इसी के साथ सेंधवा और झाबुआ शहर में भी अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। श्री तोमर ने बताया कि इन मीटरों से एक तारीख को स्वतः एवं त्रुटिरहित रीडिंग मिल जाती है। इससे बिलों को लेकर शिकायत की नौबत नहीं आती है। स्मार्ट मीटरों से संबंधित जानकारी उपभोक्ता आईवीआरएस नंबर की मदद से ऊर्जस एप पर भी देख सकता है।