बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी जिले में कुल 826667 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया

बड़वानी जिले में कुल 826667 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। जिले का कुल मतदान प्रतिशत 77.32 है। इसी प्रकार जिले में 419232 पुरूषों ने तो 407421 महिलाओं ने तथा 14 थर्ड जेण्डर ने मतदान किया है। पुरूषों का प्रतिशत 78.57 है तो महिलाओं का 76.07 तथा थर्ड जेण्डर का 66.67 प्रतिशत है। सेंधवा में कुल 76.86 प्रतिशत, राजपुर में 82.36 प्रतिशत, पानसेमल में 77.82 प्रतिशत तथा बड़वानी में 72.68 प्रतिशत मतदान हुआ है