विविध

आपका क्षेत्र विकास में नंबर वन है। और आपके विधायक जनसेवा में नंबर वन है। अब आप को इनकी जीत का नया रिकॉर्ड बनाना है। मुझे विश्वास है इस बार दादा दयालु सवा लाख मतों से जितेंगे- पुष्कर सिंह धामी

आपका क्षेत्र विकास में नंबर वन है। और आपके विधायक जनसेवा में नंबर वन है। अब आप को इनकी जीत का नया रिकॉर्ड बनाना है। मुझे विश्वास है इस बार दादा दयालु सवा लाख मतों से जितेंगे- पुष्कर सिंह धामी

इंदौर। आज आपका क्षेत्र विकास के मामले में प्रदेश का नंबर वन क्षेत्र है और आपके विधायक जनसेवा में नंबर वन है। आपके यहां जितना विकास हुआ है उतना तो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के क्षेत्र में भी नहीं हुआ, कोरोना के समय आपके विधायक ने इंदौर और इंदौर के आलावा बाकी जगह जो सेवा की है, उसकी मिशाल पूरे देश में दी जाती है। इसी कारण एशिया की एक पत्रिका ने रमेंश मेंदोला को देश के टॉप 5 विधायकों में शामिल किया था। मुझे विश्वास है इस बार आप उन्हे सवा लाख वोटो से जीता कर विधानसभा में भेजेंगे। यह बात उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र सबसे पिछड़ा क्षेत्र हुआ करता था, आज वह शहर का सबसे विकसित क्षेत्र बन गया है। रमेश जी ने किचड़ में कमल खिलाने का काम किया है। रमेश जी का पूरा जीवन गरीबों और सनातन के लिए समर्पित है।

उतरा खंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी श्री कैलाश विजयवर्गीय एवम श्री रमेश मेंदोला के समर्थन में जनसंपर्क के लिए इंदौर में आए थे। वे स्कीम नंबर 113में दिनेश मेंदोला के निवास पहुंचे थे। जहां दिनेश मेंदोला, रत्नेश मेंदोला , संजू चौरसिया ने स्वागत सत्कार किया।

मशहूर फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने कहा जनता के उत्साह को देखकर यहीं लग रहा हैं कि मेंदोला सवा लाख वोट से विजय प्राप्त करेंगे

विधानसभा क्षेत्र 2 के भाजपा प्रत्याशी और विधायक रमेश मेंदोला ने आज वार्ड 21 में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक एवं पूजन कर आज के जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। जनसंपर्क के दौरान सौकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता अपने लाड़ले प्रत्याशी के लिए जनता से जीत का आशीर्वाद ले रहे थे। अपने लाड़ले प्रत्याशी के स्वागत में क्षेत्र की माता बहने अपने हाथों में आरती की थाल सजाकर अपने घर के बाहर खड़ी थी। जैसे ही मेंदोला उनके द्वार पर जाते वैसे ही सभी माता बहने उनकी आरती उतारने लगती और पुष्प माला पहनाकर उन्हे विजयश्री का आशीर्वाद देती। श्री मेंदोला भी उनके हाथों से आरती की थाल लेकर उनकी ही आरती उतारने लगते और उनसे आशीर्वाद लेते।इंदौर आए मशहूर फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने कहा कि इस बार दादा दयालु सवा लाख से अधिक मतो से विजयश्री प्राप्त करेगें।क्योकि उन्होने पूरे क्षेत्र में बहुत विकास किया है। तो वहीं आज मेंदोला के जनसंपर्क के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक पहुंचे और उन्होने मेंदोला के समर्थन में वोट की अपील करते हुए क्षेत्र में हुए विकास कार्य जनता को गिनाए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!