केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया साँवेर पहुँच कांग्रेस पर बोला हमला
2003 से पहले हमारे राज्य म बलात्कार , भ्रूण हत्या होती थी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया साँवेर पहुँच कांग्रेस पर बोला हमला करते हुए कहा 2003 से पूर्व राज्य में बलात्कार , भ्रूण हत्या होते थे अब बेटियाँ लखपति पैदा हो रही
● भारत ने वो किया जो अमेरिका ब्रिटेन ना कर सके
सांवेर। मध्यप्रदेश के चुनाव का बिगुल बजने के पूर्व से मध्यप्रदेश में सभाओं के लगातार दौरे लगाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फ़ुल फ़ॉर्म में नज़र आ रहे है । आज भोपाल में पार्टी के वचनपत्र को जारी करने के बाद वह साँवेर पहुँच भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट के लिए प्रचार किया ।
तुलसी सिलावट की तारीफ़ की
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने अभिभाषण की शुरुआत में प्रत्याशी तुलसी सिलावट की तारीफ़ की कहा तुलसी सिलावट क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा लगे रहते है , और छवि साफ़ है । साथ में केंद्रीय मंत्री ने कहा की उनका और तुलसी सिलावट का सम्बंध 40 साल पुराना है वह उनके पिताजी के टीम के सदस्य के रूप में जनता के लिए काम करते थे ।
जो अमेरिका ब्रिटेन ना कर पाए वह पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने किया है
केंद्रीय मंत्री ने कोरोना काल को याद करके कहा कि वह सौभाग्यशाली है की वो एक राष्ट्रवादी पार्टी के सदस्य है । कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर घर घूमकर लोगों की ज़रूरत पूरी की है , और कांग्रेस पार्टी उस दौर में भ्रम फैलाने में लगी हुई थी । इस देश ने जहाँ वैक्सीन का निर्माण नहीं होता था उसने तो वैक्सीन बनाए और पूरी जनता को निशुल्क में लगवाए यह काम अमेरिका और ब्रिटेन जैसे भी देश नहीं कर पाए जिनकी जनसंख्या भारत के जनसंख्या के 10 प्रतिशत है ।
3000 करोड़ का नर्मदा शिपरा लिंक परियोजना की हुई शुरुआत
केंद्रीय मंत्री ने कहा , जैसा की 2020 चुनाव में वायदा किया था की नर्मदा का पानी किसानों के खेत में पहुँचेगा इसके लिए नर्मदा शिपरा लिंक परियोजना की शुरुआत की है जो इस क्षेत्र के 60 हज़ार हेक्टेर की भूमि सिंचित करेगा साथ ही 63 गाँवों को सिंचित करेगा । इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने विधानसभा में किए हुए विकास कार्यों के बारे में बताया । जल जीवन मिशन के तहत 205 गाँवों और नगरीय क्षेत्रों में पेयजल टंकी का निर्माण किया गया ।43 करोड़ की लागत से 10 बैराज, 10 तालाबों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति प्रदान की गई । किसी विधानसभा को एक से अधिक स्कूल नहीं मिला और साँवेर को 2 CM RISE स्कूल और 2 PM SHRI स्कूल तुलसी सिलावट जी लेकर आए है । सांवेर मे 25 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों एवं रोज़गार के लिए प्रशिक्षण हेतु आईटीआई की स्वीकृति। 20 करोड़ का सांवेर के शासकीय महाविद्यालय में कॉलेज भवन। 2300 किसानों को लगभग 6 करोड़ की ब्याजमाफी। किसान सम्मान निधि – 18000 किसानों के खातों में 35 करोड़; फसल बीमा योजना के सांवेर के 50,000 किसानों के खातों में 125 करोड़। 4 वर्षों में 1600 करोड़ से ज़्यादा की लागत से 180 सड़कें स्वीकृत कराई। 118 करोड़ का झलारिया में फ्लाईओवर, अर्जुन बरोदा पर underbridge. 164 करोड़ की लागत से 7 ब्रिज की स्वीकृति। शिप्रा नदी पर जमोदि सोलसिंदी पर 3 करोड़ के तथा सिमरोल-हिरली पर 7 करोड़ के ब्रिज स्वीकृत होने पर सैकड़ों को लाभ। 82 करोड़ के विद्युतीकरण के कार्य करवाए। कोरोना काल में बिजली के बिलों में 29000 लोगों को राहत मिली।
कांग्रेस पर भी किया हमला
केंद्रीय मंत्री ने कहा की कांग्रेस ने जनता से झूठ कहा , 2018 में हर मंच से बोलती थी की हर किसान का क़र्ज़ा माफ़ करेंगे लेकिन एक भी किसान का क़र्ज़ा माफ़ नहीं किया और भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेश के किसानों का 2500 करोड़ क़र्ज़ के ब्याज का रुपया माफ़ हुआ । 2003 से पहले हमारे राज्य म बलात्कार , भ्रूण हत्या होती थी बेटी पैदा होती थी तो लोगों को लगता था की बोझ आ गई है और उस मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह लाड़ली लक्ष्मी योजना लेकर आए और आज बेटियाँ लखपति पैदा होती है । और आज मैनिफ़ेस्टो में 1 लाख की जगह 2 लाख कर दिया गया है । केंद्रीय मंत्री ने कहा आज बेटी पढ़ाई में अव्वल आती है तो स्कूटी मिलती है जब बेटी चुनती है की अब विवाह करना है तो राज्यसरकार 55 हज़ार देती है । केंद्रीय मंत्री ने कहा उधर आपको धोखा मिलेगा और इधर आपको सिर्फ़ मौक़ा मिलेगा ।