विविध
गोलू शुक्ला का वार्ड 𝟔𝟒 में “जनसम्पर्क कार्यक्रम” हुआ

इंदौर। विधानसभा क्र. 3 के प्रत्याशी गोलू शुक्ला का वार्ड 𝟔𝟒 में “जनसम्पर्क कार्यक्रम” हुआ।जनसंपर्क दौरान जनता से मिल रहे सहयोग, स्नेहाशीष और बहुमूल्य समर्थन भाजपा की जीत को सुदृढ़ कर रहा है।
वार्ड 64 में महिलाओं ने श्री गोलू शुक्ला जी की आरती की थाली से स्वागत किया और जीत का आशीर्वाद दिया।
जनसंपर्क में श्री सचिन बोरासी, श्री यश सेनी, श्री तुलसीराम सेनी, श्री पवन जायसवाल, श्री नरेंद्र शिवहरे, श्री महेश सेनी, श्री रामू जयसवाल, श्री गौरव शर्मा, श्री मनोज जोगी, श्री बंटी शर्मा, श्री मगनलाल पांचाल, श्री सुरेश सेनी, श्री महेन्द्र सिसोदिया, पार्षद, वार्ड संयोजक, मण्डल अध्यक्ष एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।