विविध
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा भोपाल में किए गए संकल्प पत्र के विमोचन को इंदौर संभागीय मीडिया सेंटर पर सुना गया लाइव

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी द्वारा केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी श्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार की उपस्थिति में भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में किए गए संकल्प पत्र के विमोचन को अभय प्रशाल स्थित संभागीय कार्यालय को लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू ,प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेंद्र सलूजा, मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी श्री नितिन द्विवेदी एवं जिला मीडिया प्रभारी श्री वरुण पाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।