विधानसभा 3 के मंदिरो का नही हो पाया जीर्णोधार, गली गली मोहल्ला मोहल्ला विकास की करे पुकार

भाजपा के अंधे विकास की कहानी, जनता की जुबानी
इंदौर। पिंटू जोशी ने रूपचौदस के दिन वार्ड 60 के अंर्तगत आने वाले कबूतर खाने से अपना जनसंपर्क शुरू किया। दिवाली के एक दिन पूर्व भी जनसंपर्क का कारवां नही रुका और पिंटू जोशी ने घर घर अपनी दस्तक दी।
जोशी बिना रुके और बिना थके एक एक व्यक्ति से मिल रहे है और उनकी समस्याओं को नोट भी कर रहे है।
रहवासियों ने कहा कि हमने भाजपा के विधायक को केवल चुनाव में ही देखा था , उसके बाद 5 साल भी हो गए , परंतु हमने उन्हें कभी आता हुआ भी नही देखा। इस पर पिंटू जोशी ने कहा कि आज में आपके घर आया हु और हर समय सुख – दुख के साथ ही किसी भी समय आपसे मिलने आऊंगा , चाय भी पियूंगा और आपके साथ आत्मीय भोजन भी करूंगा।
मेरा और आपका रिश्ता बेटे और मां , बाप, भाई का है। इसलिए ये बेटा आपके दरवाजे पर आकर केवल वोट नही मांग रहा है, बल्कि आपका बेटा बनकर विधानसभा तक आपकी आवाज उठाएगा।
जनसंपर्क का कारवां आगे बड़ा और
साउथ तोड़ा गणेश मंदिर पहुंचा। यह पर मंदिर की हालत देखकर बड़ा अचंभा भी हुआ। इंदौर में ही धर्म और अध्यात्म एवं संस्कृति मंत्री भी रही लेकिन भाजपा इंदौर के पौराणिक और सिद्ध मंदिरो का जीर्णोधार नही कर पाई। पिंटू जोशी ने कहा कि विधायक बनते ही क्षेत्र में आने मंदिरो के रखरखाव से लेकर उसके जीर्णोधार भी किए जाएंगे। मंदिर के पुजारी ने भी कई समस्याओ पर ध्यान आकर्षण कराया।
इसी क्रम में संपूर्ण साउथ तोड़ा से नार्थ तोड़ा तक सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क आगे बड़ा जहा पर नाले के पानी की समस्या, नलो में गंदा पानी आना, सफाई ठीक प्रकार से नही होना जैसी कई समस्या रहवासियों के माध्यम से सामने आई।
इस बार जनता ने स्वयं प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि वर्तमान विधायक 3 हजार करोड़ के विकास कार्य की बात जगह जगह कर रहे है, हमे सुनकर और
देखकर बड़ा दुःख भी हो रहा है।
इसी तरह से जगजीवनराम मोहल्ला, गैस हाउस रोड़ से छोगालाल उस्ताद मार्ग से नई बागड़, रानीपुरा, पत्ती बाजार होते हुए दौलतगंज, हाथीपाला, सियागंज से चम्पाबाग, महेश जोशी नगर वेअर हाउस रोड़ पर जनसंपर्क विराम हुआ। जनसम्पर्क के दौरान अंसाफ अंसारी, भूपेंद्र सलूजा, केमकरण चितले, गिरीश चितले, शेखर वर्मा, राजेश ज्ञानी, सुभास दीवान, मनीष मोदी, शाहनवाज आलम, शकील अंसारी, भगवती यादव, विवेक खंडेलवाल, मेहमूद कुरैशी, रमेश कुरील, मनोज पानकर, अज्जू वर्मा उपस्थित थे।