दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के 785 मतदाताओं से घर पहुँचकर तथा मतदान दलों के 6244 कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

खरगोन से दिनेश गीते.

फार्म 12-डी भरकर घर से ही डाक मतपत्र से मतदान की सहमति देने वाले दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से मतदान कराने आज 08 नवंबर की सुबह से मतदान दलों का उनके घर पहुँचना प्रारम्भ हो गया है। खरगोन जिले में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे 810 मतदाता हैं जिन्होंने घर से मतदान करने की सहमति फार्म-12-डी भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय को दी है। 10 नवंबर तक 80 वर्ष से अधिक की आयु के 635 एवं 150 दिव्यांग मतदाताओं से उनके घर जाकर मतदान कराया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181-भीकनगांव में 80 वर्ष से अधिक की आयु के 118 व 62 दिव्यांग, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182-बड़वाह में 80 वर्ष से अधिक की आयु के 124 व 11 दिव्यांग, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183-महेश्वर में 80 वर्ष से अधिक की आयु के 75 व 25 दिव्यांग, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184-कसरावद में 80 वर्ष से अधिक की आयु के 75 व 11 दिव्यांग, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185-खरगोन में 80 वर्ष से अधिक की आयु के 154 व 23 दिव्यांग एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186-भगवानपुरा में 80 वर्ष से अधिक की आयु के 89 व 18 दिव्यांग लोगों से चलित मतदान दल ने उनके घर जाकर मतदान कराया है।
मतदान दलों के प्रशिक्षण के पहले, दूसरे व तीसरे दिन 6244 मतदान कर्मियों ने डाकमत पत्र से मतदान कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181-भीकनगांव से 265, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182-बड़वाह से 800, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183-महेश्वर से 950, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184-कसरावद से 781, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185-खरगोन से 2531 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186-भगवानपुरा से 917 कर्मचारियों ने डाकमत पत्र से मतदान किया है। मतदान कर्मी, माइक्रो आब्जर्बर तथा विशेष पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण स्थल पर ही डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही चुनाव कार्य से संलग्न वाहनों के ड्राइवर-क्लीनर को भी डाकमतपत्र से मतदान की सुविधा दी गई है।