कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी वार्ड क्रमांक 58 की कालोनियों में पहुंचे
विधानसभा-3 की खुशहाली के लिए दीपक को लाना हैं- कांग्रेस की सरकार बनाना है
भाजपा विकासों की नहीं- भ्रष्टाचार की पार्टी है
सडक़ों का पेंचवर्क कर निर्माण कार्य दिखाया, बारिश के पानी की निकासी नहीं की
इन्दौर ।भाजपा विकास की नहीं भ्रष्टाचार की पार्टी हैं। भाजपा ने सिर्फ जनता से झूठ ही बोला है। प्रदेश के अन्नदाताओं के साथ उन्होंने सदैव ही छल-कपट किया है। युवाओं को उन्होंने रोजगार का आश्वासन देकर इतिश्री कर ली। मातृशक्तियों को प्रलोभन देकर अपने साथ मिला लिया। शहर की जनता अब जागरूक हो चुकी है। उन्हें अब भाजपा की रणनीति समझ आ गई है। भाजपा सरकार बोलती कुछ और हैं और करती कुछ और है। उक्त बात विधानसभा-3 से कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी ने वार्ड क्रमांक 58 की कालोनियों में जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से कहीं। उन्होंने रहवासियों से कहा कि भाजपा सरकार का जमीनी स्तर पर कार्य नजर ही नहीं आता हैं और वह जनता को विकास कार्य होने का दावा करती हैं। वो नहीं जानते हैं कि शहर का मतदाता अब जागरूक हो चुका हैं। वो भाजपा सरकार से त्रस्त है। आने वाली 3 दिसंबर को भाजपा सरकार को इसका परिणाम देखने को मिलेगा और इस बार प्रदेश में कांग्रेस को नेतृत्व मिलेगा।
सडक़ों का पेंचवर्क कर निर्माण कार्य बताया
वार्ड क्रमांक 58 के अंतर्गत आने वाले सदर बाजार क्षेत्र में सडक़ों के खस्त हाल देखे जा सकते हैं। जगह-जगह पर खुदाई कार्य धड़ल्ले से जारी हैं। सडक़ों पर बारिश के पानी की निकासी भी नहीं है। जिससे जल जमाव जैसी स्थिति बनती है। विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है। सडक़ों पर सिर्फ पेंचवर्क कर निर्माण कार्य बताया जा रहा है। प्रतिदिन जाम की स्थिति के साथ ही धुल के गुब्बार का नजारा यहां आम हो चला है। धुल-धुएं से यहां अस्थमा जैसी बीमारी ने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं।
5 साल ग्यारंटी की सरकार
जनसंपर्क के दौरान दीपक जोशी (पिंटू) ने सभी रहवासियों व मतदाताओं से कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती हैं तो विधानसभा-3 में हर घर में मां नर्मदा का स्वच्छ जल आएगा। आधुनिका सुविधाओं के साथ स्पोटर््स कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में आदर्श क्लीनिक व अस्पताल का निर्माण होगा। जल जमाव और पानी की समस्या को दूर किया जाएगा। आधुनिक सुविधाओं के साथ आंगनवाड़ी केंद्र का विकास और विस्तार किया जाएगा।
कहीं फलों से तुले और किसी ने फूलों की बारिश की
हजारों समर्थकों के साथ जैसे-जैसे दीपक जोशी (पिंटू) का काफिल बड़ा वैसे-वैसे लोग उनसे जुड़ते चले गए। किसी ने तिलक लगाकर विजयी होने का आशीर्वाद दिया तो किसी ने फलों से तोलकर पिंटू पर स्नेह लुटाया। कई कालोनियों में तो पिंटू के जाते ही छतों से फूलों की बारिश भी की गई। गुरूवार को जनसंपर्क के दौरान पिंटू जोशी मरीमाता, पोलोग्राउंड, शंकरबाग, दिलीपसिंह कालोनी, एसएएफ पुलिस लाईन, सदर बाजार, बक्षीबाग, अहिल्या पल्टन, मराठी मोहल्ला, सदर बाजार, भिश्ती मोहल्ला, गरीब नवाज बस्ती, सदर बाजार मेन रोड़ से अहिल्या पल्टन मेन रोड़, इकबाल कालोनी, हकीमजी का बगीचा, बड़वाली चौकी, जूनी कसेरा बाखल, जूना पीठा मेन रोड़, कुंवर मंडली, माणिक चौक, शिवविलास पैलेस, गफूर खान की बजरिया, नार्थ कमाठीपुरा पहुंचे थे । जनसंपर्क के दौरान अश्विन जोशी, छोटू शुक्ला, अनवर कादरी, सुरेंद्र जैन, कैवल यादव, शंकर नरवले, मनीषा शिरोडक़र, गोल्डी गडक़र, ईश्वर जोशी, रोहित जोशी, यूनुस खान, हाजी महबूब, सोमू भाई, सदरूद्दीन मास्टर, देवीलाल, मुन्ना भाई, बिलाल खान सहित हजारों समर्थक मौजूद थे।