बेटरमेंट टैक्स से बचना है तो मुझे चुने – सत्यनारायण पटेल

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र में पांच के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा कि मास्टर प्लान की सड़क के निर्माण के साथ में नागरिकों पर लगाया गया बेटरमेंट टैक्स गलत है । यदि नागरिकों को इस टैक्स को चुकाने से बचना है तो मुझे चुनिए ।
पटेल कल अपने जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओ को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान की सड़कों को बनाना सरकार की जिम्मेदारी है । सरकार ने यह जिम्मेदारी नगर निगम को सौंप दी । नगर निगम के द्वारा सड़क बनाने का खर्चा निकालने के लिए सड़क के आसपास की कॉलोनी में रहने वाले लोगों पर बेटरमेंट टैक्स लगाया गया है । इस टैक्स से बचना है तो आप मुझे चुनिए । नागरिकों पर लगाए गए इस गलत टैक्स से उन्हें मुक्ति मै दिलाऊंगा ।
जनसंपर्क के दौरान पटेल ने बताया कि कांग्रेस के वचन पत्र के साथ ही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 का अलग से विकास मास्टर प्लान बनाया जाएगा और इसी के माध्यम से क्षेत्र में हम विकास करेंगे । पटेल ने 56 दुकान, न्यू पलासिया गली नंबर 1 से 7 तक जनसंपर्क किया । वहीं अनूप नगर, श्रीनगर एक्सटेंशन कालिंदी पार्क, शांति नगर, श्रीनगर , बीमा नगर , बैकुंठ धाम कॉलोनी पहुंचे । कांग्रेस प्रत्याशी के साथ आज क्षेत्र के संतोष वर्मा , पिंटू सोलंकी, राजेश शुक्ला, अकरम खान, सतनारायण तिवारी, आनंद जोशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जनसंपर्क में शामिल थे ।