असोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री के सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल हुए सम्मिलित
जनभागीदारी से जिस गति के साथ इंदौर ट्रांसफार्म हुआ है उसका अध्ययन होना चाहिए -श्री पीयूष गोयल
कांग्रेस के राज में बीमारू राज्य वाली यातनाएं देखी। जनभागीदारी से जिस गति के साथ इंदौर ट्रांसफार्म हुआ है उसका अध्ययन होना चाहिए -श्री पीयूष गोयल
इंदौर । एक दिवसीय प्रवास पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले ,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री माननीय श्री पीयूष गोयल असोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री के सम्मान समारोह में सम्मिलि हुए। इस अवसर पर श्री पीयूष गोयल ने कहा कि 10 साल में प्रदेश का आर्थिक विकास तेजी से हुआ है। टॉप- 5 में है। अगले 10 साल में टॉप-3 होंगे। इकोनॉमि 300 लाख करोड़ से बढ़ाकर 3000 लाख करोड़ करना है। श्री पीयूष गोयल ने आगे कहा कि
1980 में पहली बार इंदौर आया था। उसके बाद कई बार आया। बीमारू राज्य वाली यातनाएं भी देखी। जनभागीदारी से जिस गति के साथ इंदौर का ट्रांसफार्म हुआ है उसका अध्ययन होना चाहिए। देश के दूसरे शहर भी इंदौर से सीखें कि कैसे जन सहभागिता और समग्र प्रयासों से किसी शहर को न सिर्फ सफाई में नंबर-1 बना सकते हैं। बल्कि स्मार्ट सिटी बना सकते हैं। वॉटर प्लस में नंबर-1 बना सकते हैं। अध्ययन से इंदौर का मान बढ़ेगा। सराफा चौपाटी तो पहले देख ली थी, आज तो जगह-जगह ज्वैलरी शोरूम देखकर दंग रह गया। पर केपिटा इनकम में इंदौर दूसरे कई शहरों से आगे है। इंदौर का आर्थिक विकास नहीं ह़ुआ। बल्कि विरासत व संस्कारों को भी सहेजे रखा है। माहौल शांतिपूर्ण है। राजनीतिक स्थिरता है। जो निवेश को खींचती है। मेरी प्रभू राम से प्रार्थना है इंदौर का विकास ऐसे ही होता रहे।
इस अवसर पर गोवा के मंत्री श्री राणे, सांसद शंकरजी लालवानी, श्री बाबूसिंह रघुवंशी, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे,प्रवक्ता श्री गोविंद मालू, असोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगेश मेहता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।