धार; मनावर के ग्राम भानपुर में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा हर लाडली बहन को बनाऊंगा लखपति दीदी

मनावर से मयंक साधु की रिपोर्ट।
धार जिले की मनावर विधानसभा के ग्राम भानपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम सभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शिवराम कन्नौज के लिए मतदान की अपील की। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी शिवराम कन्नौज ने क्षेत्र की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। साथ ही मनावर को जिला बनाने के और उमरबन को तहसील बनाने की मांग की। वहीं बायपास व नर्मदा डूब प्रभावितों को सहायता देने की मांग की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया कि मैं शिवराज हूं और यह शिवराम है, आप भाजपा प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोटो से विजय बनाकर विधानसभा में भेजें आपके क्षेत्र का विकास कार्य मैं स्वयं देखूंगा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा सरकार की सभी योजनाएं को अपने कार्यकाल में बंद करने का पाप किया है। सीएम ने मंच से कहा रंजना बघेल को सम्मान दिलाया जाएगा। टिकट कटने से नाराज रंजना बघेल को सीएम चौहान आपने साथ हेलिकॉप्टर में बैठाकर गंधवानी विधानसभा के ग्राम टांडा ले गए।