खरगोन; धूलकोट में मक्का खाली करते समय हुआ हादसा, परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक के घर के सामने शव रख किया प्रदर्शन।

खरगोन से इसहाक पठान।
भगवानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम धूलकोट में शुक्रवार की शाम 4.30 बजे जगराम पिता मोहनसिंह (38) निवासी अनारसिंह पटेल फाल्या की करंट से मौत हो गई। वह मक्का खाली करने ट्रैक्टर ट्राली पर चढ़ रहा था। बताया जा रहा है कि मक्का खाली करने के लिए चालक ने हाइड्रोलिक से ट्राली को उठाया हुआ था। इस दौरान ट्राली में लगी लोहे की जाली बिजली के तारों के संपर्क में आ गई। हाइड्रोलिक से उठाने के बाद भी ट्राली में कुछ मक्का बच गई थी। इसे निकालने के लिए ही जगराम को कहा गया था। ट्राली पर एक पांव रखते ही जगराम को जोर का झटका लगा और नीचे गिर गया मौके पर ही जगराम की मौत हो गई। घटना के बाद शव का पीएम करवाकर मुआवजे की मांग को लेकर आदिवासी समाज के युवा शव लेकर ट्रैक्टर मालिक के घर पहुंचे। घर के सामने शव रखकर करीब 2 घंटे तक प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही एसडीओपी राकेश आर्य सहित भगवानपुरा व बिस्टान थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना से आक्रोशित लोगों को समझाइश देने का प्रयास किया गया। दोनों पक्ष की बातचीत व मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजन माने। मौके पर सुभाष डावर राजेंद्र पंवार भावेश खरते तुली चोंगड़ आदि समाजजन मोजूद थे। बताया जा रहा है मृतक के परिजनों को एक लाख रुपए की सहायता रेडक्रास सोसायटी से कराई गई हैं। मृतक के दो छोटे बच्चें भी है।