बड़वानी; हरियाणा के तस्कर हथियारों के साथ धराए, 4 नग पिस्टल, 10 नग देशी कट्टे और 5 नग जिंदा राउंड कुल जब्त

एएसपी ने किया खुलासा, अंतर जिला चेक पोस्ट पर 4 नग पिस्टल, 10 नग देशी कट्टे और 5 नग जिंदा राउंड कुल जब्त
बड़वानी। शहर पुलिस ने छोटी कसरावद नर्मदा के बड़े पुल पर लगे चेक पोस्ट से पुलिस ने अंतराज्जीय हथियार तस्करों को पकड़ा। इसमें एक बाल अपचारी शामिल हैं। दोनों हरियाणा के सोनीपत के निवासी हैं। इस मामले का खुलासा एएसपी अनिल कुमार पाटीदार ने कंट्रोल रुम में किया।
पुलिस ने बताया कि 1 नवंबर की रात्रि अंतर जिला चौक पोस्ट ग्राम कसरावद बायपास रोड बडवानी नर्मदा पुलिया के पास पुलिस ने मुखबिर सुचना पर दो व्यक्तियों को अवैध रुप से हथियार ले जाते पकड़ा, जो सोनीपत (हरियाणा) के शातिर बदमाश है। इनके कब्जे से 4 नग पिस्टल, 10 नग देशी कट्टे और 5 नग जिंदा राउंड कुल जब्त किए। आरोपियों के विरुद्ध धारा 25(1)क, 25(1क), 25(1कक), 25(1ख)(क), 25(1ख)(ग) आयुध अधिनियम और 188 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने 19 वर्षीय अमन कुमार पिता पवन कुमार धानक निवासी ग्राम मुहाना जिला सोनीपत हरियाणा और एक बाल अपचारी के कब्जे से 1 लाख 43 हजार 500 रुपए कीमत की 4 नग पिस्टल, 10 नग देशी कट्टे और 5 नग जिंदा राउंड जब्त किया।
इनका रहा योगदान-
कार्रवाई में थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा, उपनिरीक्षक रविन कन्नौज, रितेश खत्री, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह परिहार, योगेश पाटील, प्रधान आरक्षक देवीसिंह, आरक्षक संदेश पांचाल, सरदार सिंह, नत्थू सिंह डावर, आत्माराम, योगेश, यादवेंद्र सिंह, विशाल दसोंदी, मडिया डावर आदि शामिल थे।
