अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार में उपयोग की जाने वाली अतिरिक्त सामग्री का मूल्य निर्धारित

बड़वानी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग के निर्देशन में विधानसभावार निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा दिन प्रतिदिन क्रय एवं किराये पर ली जाने वाली अतिरिक्त सामग्री के मूल्य का निर्धारण 2 नवंबर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में निर्धारित किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मकान किराया 10 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट, बेच प्लास्टिक के प्रति 10 नग के 30 रुपये, बैच कपड़े के प्रति 10 नग के 40 रुपये तथा बैच धातु के प्रति 10 नग के 20 रुपये, स्टीकर 8ग12 इंच 2000 रुपये प्रति हजार, साड़ी 300 रुपये प्रति नग, खिचड़ी 15 रुपये प्रति प्लेट, पेम्पलेट प्रिंट दोनों साईड मल्टी 1100 रुपये प्रति हजार तथा सिंगल कलर 990 रुपये प्रति हजार, टीशर्ट 100 रुपये प्रति नग, साफा/पगड़ी 20 रुपये प्रति मीटर, पानी टेंकर 3000 लीटर 300 रुपये प्रति टेंकर तथा 5000 लीटर 400 रुपये प्रति नग मूल्य निर्धारित किया गया है।