स्वस्थ रहेंगे तो,अपराधी नहीं बनेंगे

सेंधवा शरीर स्वस्थ है लेकिन मन अस्वस्थ है तो अपराधी बनने में देर नहीं लगती है। उक्त विचार योग गुरु कृष्णकांत सोनी ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सब जेल सेंधवा के कैदियों एवं अधिकारियों कर्मचारी को निशुल्क योग प्राणायाम का प्रशिक्षण देते हुए कहीं। योग गुरु ने आगे बताया कि शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ रहना आवश्यक है। सभी व्यक्ति अपराध से दूर होगा। इसके लिए योग प्राणायाम का अभ्यास करना जरूरी है अभ्यास करने से विचार सकारात्मक होंगे तो व्यक्ति दिनभर ऊर्जावान होगा, उसे रात में थकान महसूस नहीं होगी और व्यक्ति संतुलित भोजन करेगा तो सुबह-सुबह उसका पेट साफ होगा। इस कारण उसका मस्तिष्क मजबूत होगा तो निर्णय क्षमता पड़ेगी तब उसके जीवन में तनाव घटेगा और व्यक्ति सामाजिक जीवन का पालन करने लगेगा। निशुल्क योग शिविर में योग गुरु ने जल नीति, सूत्र नीति, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, हास्यासन, विट्ठल आसान आदि का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जेलर महेंद्र सिंह रघुवंशी, इनाम सिंह से डाबर, मेहताब मोरे, अभिमन्यु, लवेश, श्रीमती दुर्गा सोलंकी, कुमारी किरण भाटी, श्रीमती भगवती वास्केल आदि उपस्थित थे।
फोटो योग अभ्यास करते हुए सेंधवा जेल के कैदी गण। आरक्षक दुर्गेश पांडे ने योग गुरु का आभार व्यक्त किया।
