खरगोनमुख्य खबरे
खरगोन; भीकनगांव नगर परिषद में पदस्थ सहायक राजस्व अधिकारी मयंक जैन निलंबित

खरगोन (दिनेश गीते) नगरपरिषद भीकनगांव में पदस्थ सहायक राजस्व अधिकारी मयंक जैन ने निर्वाचन कार्य से मुक्त रहने के लिए नोडल अधिकारी राजेन्द्र पाटीदार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में रिश्वत देने की पेशकश करने तथा राजनीतिक दलों से संबंध होने संबंधी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी खरगोन कर्मवीर शर्मा ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित किया है। यह कार्यवाही जाकिर खिलजी पूर्व पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष नगरपरिषद भीकनगांव की शिकायत के आधार पर की गयी है।

आपको बता दें कि श्री जैन के विरुद्ध नगरपरिषद की शासकीय राशि 4 लाख 60 हजार रूपए के गबन तथा दुरूपयोग की शिकायत भी पूर्व पार्षद जाकिर खिलजी ने की थी जिसकी कार्यवाही लंबित है।