विविध

कैलाश विजयवर्गीय ने भरा नामांकन फॉर्म

ऐतिहासिक रैली का साक्षी बना इंदौर, कैलाश विजयवर्गीय ने भरा नामांकन फॉर्म, हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल,

इंदौर। 10 साल बाद एक बार फिर विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने नामांकन भरने के आखरी दिन सोमवार को नामांकन भर दिया। नामांकन भरने से पहले घर से निकले कैलाश विजयवर्गीय सबसे पहले परदेसीपुरा स्थित शिवधाम मंदिर पहुंचे, जहां धर्मपत्नी श्रीमती आशा विजयवर्गीय के साथ भोलेनाथ का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जब जब कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा चुनाव लड़े, वह खजराना गणेश का आशीर्वाद लेकर ही नामांकन भरने गए। अपनी इस परिपाटी को सातवी बार भी जारी रखते हुए कैलाश विजयवर्गी पत्नी आशा विजयवर्गीय के साथ खजराना गणेश के दर्शन करने पहुंचे। कोरोना के बाद से ही गर्भगृह में दर्शन बंद होने की वजह से उन्होंने गर्भगृह के बाहर ही गणेशजी का अभिषेक और विशेष पूजा अर्चना की। यहां से बड़ा गणपति के दर्शन और विशेष पूजा अर्चना कर रैली के साथ राजवाड़ा के लिए रवाना हुए। लगभग आधा किलो मीटर लंबी रैली के साथ कैलाश विजयवर्गीय अपना नामांकन भरने बड़ा गणपति से निकले। जब वह अपनी ओपन जीप में बैठे, तब रैली का अगला हिस्सा आधा किलोमीटर दूर मल्हारगंज पहुंच चुका था। कैलाश विजयवर्गीय के साथ उनकी खुली जीप में वरिष्ठ भाजपा नेता राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, चुनाव संचालक कमल वाघेला, एमआईसी सदस्य निरंजन चौहान गुड्डू, योगेश मेहता, अशोक चौहान चांदु, देवेन्द्र ईनाणी और पूर्व पार्षद जयदीप जैन भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में महिलाएं भाजपा के झंडे की और भगवा पगड़ी पहनकर रैली में शामिल हुई। रास्ते में जगह जगह पर मंच लगाकर पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया। रैली में दर्जनों बैंड बाजे और ढोल ताशा पार्टी, सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा का झंडा हाथ में लहराते निकले। जीप पर सवार विजयवर्गीय खुद कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा करते नजर आए। रास्ते में मंच से स्वागत करने वाले नेता और कार्यकर्ता भी रैली में शामिल होते गए। जनसैलाब के बीच राजवाड़ा पर रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, पुष्यमित्र भार्गव के साथ कैलाश विजयवर्गीय ने देवी अहिल्या प्रतिमा का माल्यार्पण किया। राजवाड़ा से सभी प्रत्याशी रथ में सवार होकर नामांकन भरने राजवाड़ा से रवाना हुए। लेकिन समय की कमी होने के चलते कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला और गोलू शुक्ला रथ से उतरकर अपने वाहन से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां पहले विधानसभा क्षेत्र 2 के प्रत्याशी रमेश मेंदोला का नामांकन फार्म जमा करने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने धर्मपत्नी आशा विजयवर्गीय, विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, गोलू शुक्ला के साथ नामांकन फार्म जमा किया।

अलग अंदाज में दिखे आकाश
कैलाश विजयवर्गीय के सुपुत्र क्षेत्र 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल रैली में चलते नजर आए। खजूरी बाजार में राजकमल बैंड वालो ने साफा बांधकर आकाश विजयवर्गीय का स्वागत किया। पिता की नामांकन रैली में आकाश विजयवर्गीय ढोल की थाप पर कार्यकर्ताओ के साथ थिरकते भी नजर आए।

ऐतिहासिक रैली का साक्षी बना इंदौर
इंदौर से के पुराने हिस्से से शुरु हुई कैलाश विजयवर्गीय की नामांकन रैली को देख कर स्थानीय लोगो में यह चर्चा बनी रही कि किसी व्यक्ति की विधानसभा चुनाव का नामांकन भरने जाने के लिए ऐसी रैली आज तक नही देखी। यह कैलाश विजयवर्गीय का ही जादू है जो लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा है। कैलाश विजयवर्गीय की नामांकन रैली इंदौर के इतिहास की सबसे बड़ी नामांकन रैली बन गई है, जिसका साक्षी शहर का हृदय स्थल बना है।

दो तिहाई सीट जीतकर बनाएंगे सरकार
नामांकन जमा करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में हम सभी नौ सीटे तो जीतेंगे ही, राज्य में भी एक तिहाई बहुमत से हम सरकार बनायेंगे। लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर विश्वास है, क्योंकि भाजपा ने जब जब जो कहा है, वह सब किया है। हमने कांग्रेस की तरह जनता को कभी धोखा नहीं दिया, हमने प्यार दिया है और जनता को परिवार की तरह समझा है। इसलिए हम दो तिहाई सीट जीतकर सरकार बनायेंगे।

17 के बाद लंदन या पेरिस घूमते मिलेंगे कमलनाथ
कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह भाजपा के खिलाफ 17 तारीख तक ही ट्वीट करेंगे, उसके बाद वह कभी लंदन तो कभी पेरिस में रहेंगे, लेकिन आपको नहीं मिलेंगे, हम ही दिखेंगे आपको जनता की सेवा करते हुए।
कमलनाथ समझ चुके हैं कि अब सरकार नहीं आने वाली वह अब कोई और ट्वीट करे तो ज्यादा गंभीरता से मत लेना।

हिंदू बहुत सक्षम हो गया है
केरल में बहुत बड़ी घटना हुई, वहा की राज्य सरकार ने यह अक्षम्य अपराध किया है। केंद्र सरकार ने इसे संज्ञान में लिया है। इस प्रकार हमास के आतंकवादी संगठन कमांडर के वर्चुअल बैठक के माध्यम से यह कहे कि अब हम हिंदुत्व पर हमला करेंगे तो यह बहुत बड़ी बात है। वैसे हम कमजोर नहीं हैं ना ही डरने वाले हैं, अब हिंदू बहुत सक्षम हो गया है।

अमित शाह ने आराम करते हुए काम कर लिया
गृहमंत्री अमित शाह के लगातार मध्य प्रदेश में चल रहे दौरों को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि अमित शाह राजनीति के बहुत अच्छे जानकार है, पल्स को समझते है। अभी लगातार उन्होंने काम किया है तो मैंने उनसे कहा कि आप महाकाल के दर्शन कीजिए और इंदौर में आराम कीजिए। यहां उन्होंने आराम करते करते राजनितिक कार्य भी कर लिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!