आरोपी, सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए पोस्ट कर फैलता था दहशत ।

✓क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की कार्यवाही में, अवैध फायर आर्म्स (पिस्टल) के साथ आरोपी धराया।
क्राइम ब्रांच एवं थाना सेंट्रल कोतवाली की कार्यवाही में, आरोपी के कब्जे से 01अवैध फायर आर्म्स मय जिंदा कारतूस के जप्त ।
✓आदतन आरोपी के विरुद्ध अवैध शराब तस्करी जैसे 02 गंभीर अपराध पहले भी हो चुके है पंजीबद्ध।
इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने व उनकी गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी (1).पियूष उर्फ आयुष सूर्यवंशी निवासी रानीपुरा, इंदौर जो फायर आर्म्स लहराते हुए पोस्ट सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर डालता है, वह अभी नॉर्थ तोडा पुल के पास वाली गली में आम लोगो में दहशत फैलने के इरादे से पिस्टल के साथ घूम रहा है, जिसे क्राइम ब्रांच एवं थाना सेंट्रल कोतवाली पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया ।
आरोपी पियूष के कब्जे से 01 अवैध फायर आर्म्स मय कारतूस बरामद करते हुए थाना सेंट्रल कोतवाली इंदौर पर अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं , जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा की जा रही है।
पकड़ा गया बदमाश आदतन आरोपी है, जिसके विरुद्ध अवैध शराब तस्करी जैसे 02 गंभीर अपराध पहले भी हो चुके है पंजीबद्ध तथा आरोपी मादक पदार्थ सेवन करने का भी है आदि।