बड़वानीमुख्य खबरे
नागलवाड़ी भिलट धाम से खजुरी संत सिंगाजी के लिए निकली पैदल ध्वजा यात्रा
बड़वानी से मुकेश अम्बे।
भिलट धाम नागलवाड़ी से रविवार प्रातः 8 बजे को संत सिंगाजी की जन्मस्थली खजूरी के लिए ध्वजा पैदल यात्रा रवाना हुई। यात्री नगर के प्रमुख मार्गों से जयकारे लगाते निकले। यात्रा प्रमुख संतोष ऊर्फ गुड्डा यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नागलवाड़ी भिलट धाम से खजुरी सिंगाजी धाम को जा रहे है। संत सिंगाजी महाराज का भव्य रथ सजाकर ढोल ताशे के साथ रवाना हुए । लगभग 30 किमी पैदल यात्रा कर खजूरी में सिंगाजी धाम पर कढ़ावा प्रसादी करेंगे। ग्राम की खुशहाली व समृद्धि की कामना से निकाली। पैदल यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। लगातार पांचवें वर्ष निकली यात्रा में महिला.पुरुष शामिल थे।
