बोले विजयवर्गीय, इंदौर में किसी अधिकारी का राज नहीं चलेगा, सिर्फ जनता का राज चलेगा।

इंदौर डेस्क।
इंदौर-1 से भाजपा प्रत्याशी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर को लेकर तंज कसते हुए एक बार मध्य प्रदेश की अफसरशाही पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब इंदौर में किसी अधिकारी का राज नहीं चलेगा, सिर्फ जनता का राज चलेगा। इनकी तानाशाही बिल्कुल नहीं चलेगी, मैं ये वादा करता हूं। बता दे विजयवर्गीय पहले भी अधिकारियों को लेकर सार्वजनिक रूप से बयान दे चुके हैं। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार रात में इंदौर-3 के बीजेपी प्रत्याशी गोलू शुक्ला के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे थे। यहां मंच से उन्होंने कहा, “अब इंदौर में किसी अधिकारी का राज नहीं चलेगा, मैं बता देता हूं आप सभी को। राज चलेगा तो आप लोगों का चलेगा। राज चलेगा तो इंदौर की जनता का चलेगा। ये जो अधिकारियों की तानाशाही अभी तक चल रही थी ना ये बिल्कुल नहीं चलेगी। मैं इस बात का वादा करता हूं। आइए सुनते है विजयवर्गीय ने क्या कुछ कहा-