विजयवर्गीय परिवार की संवेदनशीलता, बूथ महामंत्री को हार्ट अटैक आया तो अस्पताल पहुंचे कल्पेश विजयवर्गीय

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र एक के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय खुद लोगो की सेवा में हमेशा तत्पर रहते है और यही संस्कार उन्होंने अपने बच्चो को भी दिया है। इसका जीवंत उदाहरण गुरुवार को उस समय देखने को मिला जब वार्ड 1 में जनसंपर्क कर रहे कैलाश विजयवर्गीय के छोटे पुत्र कल्पेश विजयवर्गीय को वार्ड 3 के बूथ नंबर 286 के महामंत्री श्रीकांत मोदी को हार्ट अटैक आने की सूचना मिली। इसकी जानकारी लगते ही कल्पेश विजयवर्गीय अपना जनसंपर्क छोड़कर मोदी से मिलने गीतांजलि अस्पताल पहुंच गए। वहां जाकर उनके हाल-चाल जाने और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर वे बेफिक्र होकर उन्हें बता सकते हैं, उनके इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। कैलाश विजयवर्गीय जी के साथ ही उनका पूरा परिवार और टीम मोदी परिवार के साथ है। भाजपा का हर कार्यकर्ता एक परिवार है और परिवार पर किसी भी तरह की कोई तकलीफ आती है तो सब उसे मिलकर दूर करने का प्रयास करते हैं। इस दौरान कल्पेश ने डॉक्टर से बात कर मोदी के हाल-चाल भी जाने। कल्पेश विजयवर्गीय ने बताया कि अब मोदी की तबीयत पहले से बेहतर है, वह जल्द ही अस्पताल से छुट्टी पाकर हमारे बीच में होंगे।