झंडे से आज वार्ड 85 में गौड़ के जनसंपर्क की शुरुवात…

स्वच्छता की देवी बनाकर होगा स्वागत….
रहवासियों ने की भव्य स्वागत की तैयारी
इंदौर – विधानसभा 4 की भाजपा प्रत्याशी मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ के जनसंपर्क की शुरवात पार्षद व एमआईसी सदस्य राकेश जैन के वार्ड 85 से की गई । सुबह 9 बजे प्रारंभ हुए जनसंपर्क में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी व समाजजन मौजूद थे गौड़ ने अपने परम्परागत तरीके से 1 झंडे से जनसमर्क प्रारम्भ किया ।
रहवासियों ने खुद गौड़ के भव्य स्वागत की तैयारी की है स्वेच्छा से 200 महिलाएं जनसंपर्क में साफा बांधकर चल रही थी
एमआईसी सदस्य राकेश जैन के साथ गौड़ ने हनुमानचौक ऋषि नगर से अपना जनसमर्क प्रारम्भ किया ।
जनसंपर्क आस्था पैलेस कॉलोनी , श्रद्धा पूरी , साईबाबा नगर , प्रजापत नगर में समाप्त होगा । इस दौरान गौड़ को अनेक जगह फलो से तौला जाएगा ।वही क्षेत्र के सामाजिक संगठनों द्वारा मंच लगाए जाएंगे । वही शाम को क्षेत्र की महिलाओं द्वारा ही गौड़ को स्वच्छता की देवी बनाया जाएगा व स्वच्छता गीत ” स्वच्छता का इरादा ” पर 300 युवतियों द्वारा गरबा प्रस्तुति भी की जाएगी ।
आज जनसंपर्क के दौरान पवन वर्मा , दीपक विश्वकर्मा , सूरज शर्मा , राजेश परिहार , महेंद्रसिंह सोलंकी , शक्ति यादव व किशोर चौहान उपस्थित थे ।