नागलवाड़ी ; विजयदशमी के अवसर पर थाने में की गई शस्त्र पूजन

नागलवाड़ी से मुकेश अम्बे विजय दशमी पर्व पर मंगलवार के दिन पुलिस थाना नागलवाड़ी में मां की आरती करने के बाद शस्त्र पूजन किया गया। इस दौरान थाने में भी विधि विधान के साथ शस्त्रों की पूजा की गई। शस्त्र पूजन कार्यक्रम के लिए थाना प्रभारी विजय रावत ने बाकायदा शस्त्र सजाकर रखे थे, पंडित दिनेश शर्मा ने मंत्र उच्चारण कर शस्त्र पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया। शस्त्र पूजा के बाद थाना अधिकारी व कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दशहरे की बधाई दी।
थाना प्रभारी ने कहा कि थाने में भी परंपरा के अनुसार पुलिस की ओर से शस्त्र पूजा की गई। यहां विधि विधान के साथ शस्त्रों की पूजा की गई और लोगों की रक्षा का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म की मान्यता अनुसार इस दिन जो भी काम किया जाता है। उसमें विजय यानी सफलता जरूर मिलती है और पुलिस का काम है लोगों की रक्षा जिसने शस्त्र का भी अहम स्थान है। यही वजह है कि हर साल शास्त्रागार से शस्त्र निकाल कर साफ सफाई और पूजन किया जाता है। इस अवसर पर थाना प्रभारी विजय रावत ,एस आई नागराज ,एस आई आर एस गुड़िया,अशोक यादव ,सुरेश मालवी ,राकेश पाटीदार ,बंशीराम चौहान ,हेमलता ,प्रवीण यादव , संदीप पाटीदार ,आशीष जमरे,गब्बर, विकाश,महेंद्र,अशोक एवं समस्त पुलिस थाना स्टाप मोजुद था।