खरगोन
भीकनगांव; विजया दशमी परराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शस्त्र पूजा कर निकाला पथ संचलन

भीकनगांव से दिनेश गीते प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विजया दशमी पर्व पर भीकनगांव नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने जहां शस्त्र पूजा कर पथ संचलन निकाला, वहीं स्थानीय पुलिस थाने पर थाना प्रभारी मीना कर्णावत ने स्टाफ के साथ शस्त्र पूजा की ।