नागलवाड़ी में इस बार 45 फीट ऊंचे रावण के पुतले का होगा दहन

नागलवाड़ी से मुकेश अम्बे
नागलवाड़ी दशहरा ग्राउंड में इस बार विजयदशमी पर 45 फीट ऊंचा दशानन का पुतले का दहन किया जाएगा। जो गत वर्ष से पांच फीट अधिक ऊंचा रहेगा। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवयुवक रामायण मंडल द्वारा नागलवाड़ी के तत्वधान में एवं जन सहयोग से विजयादशमी पर रावण दहन का आयोजन किया जाएगा ,जिसकी तैयारी जोर शोर से हो रही है ,,रामायण मंडल के उपाध्यक्ष श्री जितेन बंगाली ने बताया कि बुराई के प्रतीक रावण का इस बार विजया दशमी का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा ,जिसमे राम जी की सुंदर झाकी सजाकर ,राम मंदिर प्रांगण से भव्य जुलूस ढोल ताशे और आतिशबाजी के साथ निकालते हुए दशहरा मैदान पर जायेगी । वहा राम रावण का युद्ध आतिशबाजी के साथ दिखाया जायेगा । बता दें कि रामायण मंडल विगत 25 साल से रावण दहन के पुतले को तैयार कर रहे जिनका इस बार भी विजय दशमी पर 24 अक्तूबर को दशहरा ग्राउंड में 45 फीट से ऊंचे रावण दहन होगा।