विविध
ऐतिहासिक दशहरा मैदान पर 111 फीट ऊंचा रावण दहन को तैयार
शाम 5:30 बजे महू नाका चौराहे से शोभायात्रा निकलेगी और 7:30 बजे रावण दहन होगा
ऐतिहासिक दशहरा मैदान पर 111 फीट ऊंचा रावण दहन को तैयार
इंदौर~ दशहरा मैदान रावण दहन समिति के सत्यनारायण सलवाडीया ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कल विजयादशमी महापर्व पर इंदौर के ऐतिहासिक दशहरा मैदान पर 111 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा।
इस अवसर पर 5:30 बजे महूनाका चौराहे से एक भव्य शोभा यात्रा दशहरा मैदान पहुंचेगी। पहले 250 फुट क्षेत्र में बनी लंका का दहन हनुमान जी द्वारा किया जाएगा पश्चात 7:30 बजे भगवान श्री राम द्वारा तीर से रावण दहन किया जाएगा।
इस अवसर पर गेरा परिवार एवं खेमा इंडस्ट्री द्वारा भव्य आतिशबाजी की जाएगी।
सत्यनारायण सलवाडिया ने सभी धर्मलंबियों से आग्रह किया है कि बुराई के प्रतिक रावण दहन कार्यक्रम में परिवार के साथ पधारे।