खरगोन से भाजपा ने फिर बालकृष्ण पाटीदार को उतारा मैदान में
खरगोन से रविंद्र परमार।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज अपने 92 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी । काफी ज्यादा चिंतन ओर मंथन के बाद भाजपा ने खरगोन विधानसभा सीट से पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार को मैदान में उतार दिया ।बालकृष्ण पाटीदार को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला,बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता,ढोल, बाजे ,पटाखे,मिठाई लेकर अपने नेता को बधाई देने पहुंच रहे हैं ।मीडिया से बात करते हुए श्री पाटीदार ने कहा के भाजपा सरकार ने जो कहा वह कर के दिखाया है,हमारे प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के जनकल्याणकारी कार्याे से देश व प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है ,जनता का समर्थन ओर आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा। बालकृष्ण पाटीदार को लगातार 4 थी बार भाजपा ने खरगोन से अपना उम्मीदवार बनाया है ।