बड़वानीमुख्य खबरे

मानव श्रृंखला, रैली एवं शपथ के माध्यम से शत प्रतिशत मतदानका किया आव्हान

बड़वानी सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। मजबूत लोकतंत्र सबकि भागीदारी। हर वोट महत्वपूर्ण, हर वोट कीमती। हम सबने यह ठाना है वोट डालने जाना है, जैसे नारो के साथ शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी की रासेयो सेवा योजना ईकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. वंदना भारती के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मानव श्रंृखला, शपथ एवं मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में शत प्रतिशत मतदान करने के लिये आम जनता को जागरूक किया। मानव श्रंृखला में मतदान में प्रयुक्त की जानी वाली सुभेदक मोहर की प्रतिकृति बनाई गई। लोकतंत्र व प्रजातंत्र के देश में 18 वर्ष की उम्र से उपर वाले मतदाता को इस देश में मतदान करने का अधिकार प्राप्त है। आने वाले विधानसभा चुनाव के तहत एक-एक मतदाता के मतदान करने से मजबूत, स्थाई और कर्मशील सरकार का गठन होता है आओ हम सब मतदाता 17 नवम्बर को अपने निकटतम मतदान केन्द्र पर मतदान कर एक सशक्त सरकार का गठन करने में सहायक बने क्योंकि मतदान करना हमारा अधिकार है।
मतदाता जागरूकता की शपथ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना भारती द्वारा दिलाई गई। मतदाता जागरूकता रैली में स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. इन्दु डावर, रासेयो अधिकारी डॉ. सुनीता भायल डॉ. प्रियंका देवड़ा, डॉ. तंज़ीम कायनात शेख, श्री कृष्णु यादव, श्रीमती रेखा बिसेन, प्रो. अनिल राठौर, श्री दीपक बिल्लौरे का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. कविता भदौरिया, डॉ. स्नेहलता मुझाल्दा, डॉ. मनोज वानखेड़े, डॉ. जगदीश मुजाल्दे डॉ. रविन्द्र बरडे, डॉ. दिनेश सोलंकी, डॉ. महेश कुमार निंगवाल, प्रो. सीमा नाईक, डॉ. विक्रमसिंह भिड़े, प्रो. शोभाराम वास्केल, श्री संदीप दासौंधी समस्त स्टॉफ सहित छात्राएँ उपस्थित रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!