विविध

आपने “बंटाधार” का नाम लेकर 10 वर्ष का बंटाधार युग एक बार फिर इंदौर शहर की जनता को याद करा दिया है…

आप परदेसी हो ,जरा शहर में घूम कर आपकी कांग्रेस के समय का इंदौर कैसा था और आज का इंदौर कैसा है ,जरा जनता से अंतर पूछ लीजिए , फिर आप झूठे आरोप लगाना - नरेंद्र सलूजा

बधाई कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जी , आपने “बंटाधार” का नाम लेकर 10 वर्ष का बंटाधार युग एक बार फिर इंदौर शहर की जनता को याद करा दिया है…

आप परदेसी हो ,जरा शहर में घूम कर आपकी कांग्रेस के समय का इंदौर कैसा था और आज का इंदौर कैसा है ,जरा जनता से अंतर पूछ लीजिए , फिर आप झूठे आरोप लगाना – नरेंद्र सलूजा

इंदौर – 19 अक्टूबर 2023

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सपरा द्वारा पत्रकार द्वारा पत्रकार वार्ता में लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि “धन्यवाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जी , आपने एक बार फिर इंदौर शहर की जनता के समक्ष बंटाधार नाम लेकर इंदौर की जनता को एक बार फिर कांग्रेस का 10 वर्षों का बंटाधार युग याद दिला दिया।

सलूजा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुंबई से आते हैं , इंदौर के बारे में ,मध्यप्रदेश के बारे में उन्हें कोई ज्यादा जानकारी नहीं है।
घिसा पिटा बयान देकर वो झूठ परोस रहे हैं।
बेहतर हो कि वहआरोप लगाने के पहले एक बार जरा इंदौर के किसी भी हिस्से में जाकर इंदौर के किसी भी नागरिक से दिग्विजय सिंह सरकार के समय का इंदौर और भाजपा सरकार के समय का वर्तमान इंदौर ,दोनों का अंतर जान ले, फिर इंदौर के विकास पर सवाल उठाएं।
दिग्विजय सिंह सरकार के समय इंदौर में बिजली के पते नहीं थे , शाम होते ही हर घर ,हर दुकान के आगे लालटेन टंग जाती थी। अंधकार प्रदेश , अंधकार शहर हो चला था।वही बात करें तो सड़के तो नजर ही नहीं आती थी , गड्ढे नजर आते थे ,शहर में चलने लायक एक भी सड़क नहीं थी ,पूरे शहर की जनता गड्ढेदार सड़कों के कारण परेशान थी। लाइट नहीं होने के कारण लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाता था, किसानों को सिंचाई के लिए पानी व बिजली नहीं मिल पाती थी , प्रदेश व शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब थी , अपराधों का बोलबाला था।

प्रदेश की 18 वर्ष की भाजपा सरकार व इंदौर की 21 वर्ष की नगर निगम की भाजपा परिषद ने ही शहर की इस बदहाली को दूर किया है।
आज इंदौर शहर में चमचमाती सड़के व फ्लाई ओवर का जो जाल दिख रहा है ,वह सब भाजपा की सरकार व भाजपा की परिषद की ही देन है।
आज लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती है।
भाजपा सरकार में , भाजपा परिषद में ही इंदौर ने ,इंदौर के जागरूक नागरिकों के सहयोग से लगातार 6 बार स्वच्छता में नंबर वन का खिताब हासिल किया है , इंदौर स्मार्ट सिटी के कामों में भी देश में शीर्ष पर है ,इंदौर वायु गुणवत्ता में भी देश में शीर्ष पर है।

इंदौर आज प्रदेश का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ शहर है और बड़े शर्म की बातें है कि इंदौर की इस प्रगति की तारीफ करने की बजाय , कांग्रेस के नेता इंदौर के विकास को ही कोस रहे हैं…?
यह इनके अल्प ज्ञान का नमूना है।

यदि भाजपा की सरकार वभाजपा की परिषद ने इंदौर में विकास के इतने काम नहीं किए होते तो इतने वर्षों तक जनता निरंतर भाजपा को जीताती क्या…?
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता को यह भी जान देना चाहिए की इंदौर में कितने सालों से कांग्रेस का सांसद नहीं है , महापौर नहीं है ,परिषद नहीं है ,कुल कितने उनके विधायक हैं ,कुल कितने उनके पार्षद हैं…?

हर चुनाव में उनकी पार्टी लाखों वोटो से क्यों हार जाती है….?

इंदौर की जनता , प्रदेश की जनता की तरह, लगातार भाजपा को अपना स्नेह , समर्थन व आशीर्वाद क्यों दे रही है ,इसके पीछे क्या कारण है ,इस सच्चाई को भी जरा थोड़े दिन इंदौर रुक कर वो जान ले।

इंदौर शहर में जो विकास की गंगा बही है ,इंदौर आज जो निवेश से लेकर ,शिक्षा व मेडिकल हब के रूप में स्थापित होता जा रहा है , इंदौर की पहचान आज प्रदेश ही नही , देश ही नही अपितु पूरे विश्व मे है , उसका कारण सिर्फ और सिर्फ भाजपा की सरकार व भाजपा की परिषद द्वारा जागरूक शहर वासियों के सहयोग से किए गए विकास कार्य है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!