जत्रा का भूमि पूजन हुआ,3 नवंबर से लगेगा संस्कृति का महाकुंभ

इंदौर। मराठी सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित किया जाने वाला सालाना कार्यक्रम जत्रा का भूमिपूजन आध्यात्मिक संत श्री दादा महाराज शास्त्री, अतिरिक्त महाअधिवक्ता श्रीमती अर्चना खेर ,समाज सेवी एवं वरिष्ठ उद्योगपति श्री निरंजन भाई देसाई एवं एम डी एच के मैनेजर श्री आतिश जाधव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. भूमि पूजन के पश्चात इस वर्ष जत्रा हेतु बनाये गए गीत का भी लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया।
संस्था के सुधीर दांडेकर एवं राजेश शाह ने बताया कि इस वर्ष जत्रा दिनांक 3 से 5 नवंबर पोद्दार प्लाझा गाँधी हाल पर किया जाएगा. श्रीमती तृप्ति महाजन सुमेधा बावक़र ने बताया कि फ़ूड झोन में इस वर्ष भी गृहणियों ने बढ़ चढ़ कर उत्साह दिखाया है और फ़ूड झोन के सभी स्टाल्स बुक हो गए है। श्रीमती सुप्रिया पुंडलिक एवं संकेता देशकुलकर्णी ने बताया कि हैंडीक्राफ्ट के भी सभी स्टाल्स बुक हो गए है।
संस्था के सदस्यों सामूहिक रूप से गणपति अथर्वशीर्ष आवर्तन का पाठ किया। मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना खेर ने बोला कि में हर वर्ष जत्रा में आती ही हु लेकिन इस बार भूमि पूजन में अतिथि के रूप में आना मुझे बहुत ही अच्छा लगा. संत श्री दादा महाराज शास्त्री ने अपने आशीर्वचन में बोला कि जत्रा के आयोजन की चर्चा सम्पूर्ण प्रदेश ही नहीं देश में होती है। में जत्रा के आयोजकों को शुभकामना एवं आशीर्वाद देता हूँ कि आपका यह आयोजन और नयी उचाईया छुए और खूब यश कीर्ति प्राप्त करे। उद्योगपति निरंजन भाई देसाई एवं एम डी एच के आतिश जाधव ने भी कार्यक्रम हर वर्ष की तरह सफलता हेतु कामना की.
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्री हर्षवर्धन लिखिते ने किया।