विविध
हंसदास मठ पर नवरात्रि महोत्सव की धूम

इंदौर, । एयरपोर्ट रोड, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में नवरात्रि महोत्सव की धूम शुरू हो गई है। मठ के पं. पवनदास महाराज ने बताया कि मंडल स्थापना, कलश, जवारे एवं अखंड दीप की स्थापना कर नवगृह शोडष मातरिका पूजन हुआ। महोत्सव में प्रतिदिन विद्वान आचार्यों के निर्देशन में हंसदास संस्कृत विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों द्वारा मां अन्नपूर्णा, मां गायत्री एवं मां सरस्वती के समक्ष नवरात्रि में सपुटित दुर्गा सप्तशती के पाठ भी होंगे। इस अवसर पर प्रतिदिन तीनों माताओं का आकर्षक श्रृंगार भी किया जाएगा, तथा मठ पर आकर्षक विद्युत एवं पुष्प सज्जा भी होगी। नवमी पर सुबह दुर्गा सप्तशती पाठ की पूर्णाहुति एवं कन्या भोज तथा पूजन के साथ महोत्सव का समापन होगा।