मालवा मील अग्रवाल पंचायत के अग्रसेन जयंती महोत्सव के विजेताओं को पुरस्कार
इंदौर, । मालवा मील अग्रवाल पंचायत द्वारा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों एवं विभिन्न स्पर्धाओं का समापन विजेता बच्चों एवं प्रतिभाओं के सम्मान तथा पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। मालवा मील अग्रवाल पंचायत के साथ अग्रवाल महिला प्रगति सभा एवं अग्रसेन यंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्पर्धाओं में अनेक विजेताओं ने पुरस्कार प्राप्त किए
प्रारंभ में पंचायत के अध्यक्ष गोविंद गर्ग, अजय गोयल एवं नरेश मित्तल ने बताया कि पुरस्कार वितरण धर्मसभा भवन पर समाजसेवी जगदीश गोयल बाबाश्री की अध्यक्षता एवं पी.डी. अग्रवाल कांट्रेक्टर के मुख्य आतिथ्य एवं गणेश गोयल के विशेष आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन के चित्र पूजन के बाद महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल, मंत्री अनीता गोयल, यंग क्लब के अध्यक्ष विकास अग्रवाल एवं मंत्री निमिष मंगल ने विभिन्न स्पर्धाओं की जानकारी दी। महोत्सव में बच्चों के लिए खेलकूद, क्रिकेट, महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगीताएं तथा गरबा स्पर्धा के साथ समूह एवं एकल नृत्य, तम्बोला आदि के आयोजन भी किए गए, जिनमें प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर अनेक पुरस्कार प्राप्त किए। इस अवसर पर अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष संतोष गोयल भी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत सुशील अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, कल्याण अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, सतीश मंगल, अरविंद गोयल आदि ने किया। संचालन नरेश मित्तल ने किया और आभार माना विकास अग्रवाल ने।