विविध

मधु वर्मा रालामंडल, तिल्लौर खुर्द, असरावद खुर्द एवं दुधिया के मतदाताओं के बीच पहुंचे

राऊ विधानसभा के मतदाताओं ने ली मतदान करने की शपथ

मंगलवार को मधु वर्मा रालामंडल, तिल्लौर खुर्द, असरावद खुर्द एवं दुधिया के मतदाताओं के बीच पहुंचे

जनता की एक ही पुकार अबकी बार मधु वर्मा की सरकार

इन्दौर । राऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा रालामंडल, तिल्लौर खुर्द, असरावद खुर्द एवं दुधिया के मतदाताओं के बीच पहुंचे। वहां उन्होंने सभी मतदाताओं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर न सिर्फ चुनाव की रणनीति तैयार की बल्कि मतदाताओं को भरोसा भी दिलाया कि हर वार्ड में विकास कार्यों की नई इबारत लिखी जाएगी साथ ही जो वृद्धजन एवं विधवा महिलाओं की पेंशन रूकी हुई है उन्हें भी जल्द से जल्द नगर निगम के माध्यम से दिलवाई जाएगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से कहा कि मेरी विजयी आम जनता की विजयी होगी और मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आपका बेटा, भाई व दोस्त बनकर पांच साल आपके बीच रहकर आपकी सभी परेशानियों को हल करूंगा। उन्होंने कहा कि वार्ड के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सदैव आपके साथ हैं। इस पर वहां उपस्थित सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व आम जनता ने नारे लगाते हुए कहा कि जनता की एक ही पुकार अबकी बार मधु वर्मा की सरकार।

मतदाताओं ने ली मतदान करने की शपथ-
राऊ विधानसभा में मधु वर्मा सघन जनसंपर्क के दौरान आम से लेकर खास नागरिकों की बैठकें भी ले रहे हैं। उन्होंने बैठक के साथ ही प्रत्येक मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई साथ ही उन्होंने भाजपा को विजयश्री दिलाने के लिए वृद्ध, पुरूष, महिला व युवा मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

राऊ विधानसभा का होगा विकास- जब होगा कमल का साथ-
रालामंडल, तिल्लौर खुर्द में जैसे ही भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा आम जनता के बीच पहुंचे तो वहां की जनता व कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प मालाओं से स्वागत किया साथ ही उन्होंने मधु भैय्या से कहा कि राऊ विधानसभा का विकास तब ही संभव है जब यहां की जनता को कमल का साथ मिलेगा।

राऊ विधानसभा क्षेत्र के रालामंडल, तिल्लौर खुर्द, असरावद खुर्द एवं दुधिया में हुई बैठक के दौरान रवि रावलिया, महेंद्र ठाकुर, घनश्याम नारोलिया, पूर्व सरपंच सुंदर नायक, महेश जायसवाल, जगदीश ठेकेदार, लक्ष्मण चंदेल, डल्लू बाबूजी, दिनेश राठौर, विनोद गेहलोत, योगेश चौहान, धर्मेंद्र भोजावत, तुषार ठेकेदार, बब्बू राठौर, विवेक, लालसिंह विक्रम, विजय, पंकज, रामचंद्र जीतू सहित अनेक ग्रामीण मतदाता उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!