मिर्ची भजिये 10 रुपये और ईमरती 200 रूपए किलो

निर्वाचन के मद्देनजर चाय-समोसा के मूल्य से लेकर गाड़ी तक का किराया हुआ निर्धारित
बड़वानी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने विधानसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों द्वारा दिन प्रतिदिन क्रय एवं किराये पर ली जाने वाली सामग्री तथा अभ्यर्थियों द्वारा व्यय की जाने वाली सामग्री की दरे समिति द्वारा निर्धारित की है। चुनावी प्रचार-प्रसार में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की कीमत अभ्यर्थी, पार्टियो के व्यय लेखे में सम्मिलित करने के लिए इनका मूल्य निर्धारित किया गया है। इन सामग्रियों का चुनाव के प्रचार-प्रसार में उपयोग करने पर संबंधित के खाते में तय लिस्ट अनुसार इनका मूल्य दर्ज किया जायेगा।
विभिन्न वस्तुओं का निर्धारित दर है इस प्रकार
सिलिंग पाईप पाण्डाल सादा (15 बाय 15) 1.40 प्रति स्क्वेयर फीट, सिलिंग पाईप पाण्डाल वाटरप्रुफ (15 बाय 15) 3 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट, डोम पाण्डाल वाटरप्रुफ (15बाय15) 7 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट, कनात (6बाय15) 30 रुपये प्रति, परदा (10 बाय 15) 50 रुपये प्रति, दरी बड़ी 1 नग 30 रुपये, दरी छोटी 1 नग 20 रुपये, व्हीआईपी चेयर 1 नग 25 रुपये, फायबर चेयर 1 नग 10 रुपये, सोफा साधारण 1 नग 150 रुपये, सोफा व्हीआईपी 1 नग 300 रुपये, तारपोलीन बरसाती (15बाय15) 300 रुपये प्रति, गिलास 1 नग 1 रुपये, जग स्टील 1 नग 8 रुपये, गिलास स्टेण्डर 1 नग 2 रुपये, पानी कोठी 500 लीटर 100 रुपये, छोटी ट्रे 1 नग 20 रुपये, बड़ी ट्रे 1 नग 30 रुपये, तखत (6बाय4) 50 रुपये प्रति, मंच (5बाय15) 3 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट, बाल्टी 1 नग 10 रुपये, गादी फोम 1 नग 30 रुपये, कम्बल 1 नग 20 रुपये, बिछात नायलोन नेट की 1 रुपये प्रति वर्गफीट, बिछात ओबीटी कारपेट में 1.50 प्रति वर्गफीट, प्रवेश गेट 1 नग 200 रूपये, स्टेण्ड पंखा 1 नग 400 रूपये, कुलर 1 नग 150 रुपये, एलईडी लाईट 100 वाट 100 रुपये, एलईडी लाईट 200 वाट 200 रुपये, एलईडी ट्यूब लाईट 1 नग 40 वाट 50 रुपये ,हायमास्क लाईट 1 नग 400 वाट 300 रुपये, हेलोजन सादा 1 नग 500 वाट 60 रुपये, स्पीकर बॉक्स 1 नग 200 वाट 150 रुपये, एम्पलीफायर 1 नग 250 वाट 400 रुपये, हार्न 1 नग 200 रुपये, वायरलेस माइक 1 नग 100 रुपये, लेक्चर स्टेण्ड 1 नग 200 रुपये, जनरेटर मय डीजल 5 केवीए प्रति घन्टा 1 नग 1000 रुपये, जनरेटर मय डीजल 25 केवीए प्रति घन्टा 1 नग 2000 रुपये, जनरेटर मय डीजल 65 केवीए प्रति घन्टा 1 नग 2500 रूपये, वायर 10 एमएम, 12 एमएम, 20 एमएम, 1 नग प्रति मीटर 2.90 रुपये, बेटरी 1 नग 100 रुपये, पॉवर पाईंट, लैपटाप, प्रोजेक्टर व प्रिंटर प्रति र्पाइंट 350 रुपये, पोहा 1 नग 10 रुपये, जलेबी (गुड़) प्रति किलो 160 रुपये, जलेबी (शक्कर) प्रति किलो 160 रुपये, कचोरी 1 नग 10 रुपये, समोसा 1 नग 10 रुपये, आलु बडा 1 नग 10 रुपये, ईमरती प्रति किलो 200 रुपये, फाफडे़ 1 नग 10 रुपये, खम्मण प्रति किलो 200 रुपये, मिठाई प्रति किलो 400 रुपये, सेंव प्रति किलो 240 रुपये, मिक्चर प्रति किलो 240 रुपये, फरियाली मिक्चर प्रति किलो 240 रुपये, मिर्ची भजिये 1 नग 10 रुपये, परमल प्रति किलो 50 रुपये, चाय फुल 10 रुपये हाफ 5 रुपये प्रति नग, कॉफी 1 नग 20 रुपये, बिस्कीट प्रति 100 ग्राम पैकेट 20 रुपये, पानी (बिसलरी 1 लीटर) प्रति लीटर 20 रुपये, गिलास डिस्पोजल पानी के 40 नग का पैकेट 25 रुपये, डिस्पोजल चाय के 28 नग का पैकेट 8 रुपये, नास्ते की प्लेट 18 नग का पैकेट 15 रुपये, चम्मच नास्ते की 100 नग का पैकेट 100 रुपये, भोजन थाली प्रति थाली 80 रुपये, भोजन स्पेशल प्रति थाली 120 रुपये, बालपेन प्रति पैकेट 20 नग 60 रुपये, फोटोकॉफी सादा एवं सेंचुरी प्रति पैकेट 275 रुपये, फोटोकॉफी दर प्रति नग 2 रुपये, फुल-माला 1 नग 20 रुपये, गुलदस्ता 1 नग 50 रुपये, अगरबत्ती प्रति पैकेट 20 रुपये, ढोलक प्रति नग 500 रुपये, बाजे प्रति नग 12 की जोडी प्रतिदिन 6000 रुपये, विडियोग्राफी की सीडी की मेकिंग प्रति नग 300 रुपये, कपड़े का बैनर प्रति वर्गफीट 10 रुपये, कपड़े झंडे छोटे प्रति वर्गफीट 4 रुपये, कपड़े झण्डे बड़े प्रति वर्गफीट 4 रुपये, कलर पोस्टर (18ग23) इंच प्रति नग 3 रुपये, हेण्ड बिल सादा ए4 साइज प्रति हजार 600 रुपये, हेण्डबिल रंगीन ए4 साइज सिंगल कलर प्रति हजार 700 रुपये, होर्डिंग फ्लेक्स प्रति वर्गफीट 10 रुपये, होर्डिग-फ्लेक्स फ्रेम सहित प्रति वर्गफीट 20 रुपये, कटआउट (कार्डबोर्ड) फ्लेक्सरेक्स सीट के साथ प्रति वर्गफीट 40 रुपये, कटआउट (कपड़ा/प्लास्टीक) फ्रेम के साथ प्रति वर्ग फीट 40 रुपये, गले का दुपटा साधारण 1 नग 5 रुपये, फुल केप (टोपी) 1 नग 10 रुपये, केप छोटी 1 नग 1 रुपये, नकली मतपत्र प्रति हजार 300 रुपये, नकली ईवीएम प्रति 200 रुपये, स्टीकर (6बाय3) इंच प्रति हजार 400 रुपये, दीवार लेखन प्रति वर्गफीट 10 रुपये, स्टीकर (8 बाय 6) इंच प्रति हजार 800 रुपये, कैलेण्डर (12 बाय 8) 1 नग प्रति 8 रुपये, फोल्डर/ब्रोशर (थ्री फोल्ड) सादा प्रति हजार 2000 रुपये, टी.वी.स्क्रीन मय सिस्टम (वाहन को छोड़कर) प्रति दिन 1000 रुपये, वीडियोरिकॉर्डिग प्रति दिन 3000 रुपये, एल.ई.डी. स्क्रीन प्रति दिन 850 रुपये, किराया होटल का 600 रुपये प्रतिदिन, गेस्ट हाउस कमरे का प्रति दिन 800 रुपये नानएसी, किराया होटल का 1000 रुपये तथा गेस्ट हाउस का प्रतिदिन 1200 रुपये एसी में, किराया होटल का 200 रुपये तथा गेस्ट हाउस का 300 रुपये नॉन एसी अतिरिक्त व्यक्ति के लिए, ऑटो रिक्शा /ई-रिक्शा प्रतिदिन 1200 रुपये, ड्राईवर प्रतिदिन 600 रुपये, ब्लैंक सीडी 15 रुपये तथा डीवीडी 1 नग 25 रुपये, पेनड्राईव 8 जीबी 250 रुपये, 18 जीबी 350 रुपये तथा 32 जीबी 450 रुपये, भोजन का पैकेट (पूडी सब्जी) 1 नग 30 रुपये, प्लास्टीक फोल्डर 1 नग 10 रुपये, 4 फोल्डिंग पेड 1 नग 50 रुपये निर्धारित किया है।